Thu. Sep 25th, 2025

पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर बोला हमला

Share this News

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटें जीत ली है। जबकि जम्मू-कश्मीर में 29 सीटों पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाई है। एग्जिट पोल में जहां कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही थी, वहीं चुनावों के नतीजों ने सबको चौंका दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आते ही बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में बीजेपी मुख्यालय से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।

गीता की धरती पर सुशासन की जीत

पीएम मोदी ने हरियाणा चुनाव के नतीजों के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, हम सबने सुना है कि ‘जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा।’ हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। आज नवरात्रि का छठा दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।

 

  • कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है। सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है। इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती।
                                   पीएम नरेंद्र मोदी