Fri. Apr 26th, 2024

आइआरसीटीसी ने अपनी तीन ट्रेनों की 30 अप्रैल तक बुकिंग रोकी

Share this News

सेन्ट्रल डेस्क नई दिल्ली

रेलवे की सहायक कंपनी आइआरसीटीसी ने तीन ट्रेनों का संचालन 30 अप्रैल तक निलंबित रखने का फैसला लिया है। देश में चलाई जा रही अपनी तीन ट्रेनों वाराणसी-इंदौर मार्ग पर चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस की बुकिंग इससे पहले केवल 25 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए रोकी गई थी। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए इस अवधि में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन की अवधि के बाद बुकिंग की अनुमति दे दी गई थी।

कोरोना वायरस जैसे महामारी के बढ़ते मामलों के कारण लिया फैसला

रेल अधिकारियों ने कहा कि देश में रोजाना कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल तक ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया गया है। इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों ने इस अवधि में यात्रा के लिए टिकट बुक कराया है, वह रिफंड ले सकते हैं।

रेलयात्रियों के लिए जारी होगी एडवाइजरी