Fri. Mar 29th, 2024

अप्रैल की राशि से उज्जवला गैस सिलेंडर नहीं लिया तो खाते में नहीं आएगा पैसा

Share this News

सेन्ट्रल डेस्क

उज्जवला योजना के तहत मई व जून में नि:शुल्क सिलेंडर लेने के लिए जरूरी है कि अप्रैल में आई अग्रिम राशि से रिफिल लिया जाए। किसी लाभार्थी ने अप्रैल में सिलेंडर नहीं लिया तो मई की राशि स्थानांतरित नहीं की जाएगी। मई व जून की अग्रिम राशि लेने के लिए जरूरी है कि ग्राहक पिछले महीने की अग्रिम राशि का उपयोग कर सिलेंडर ले ले। नि:शुल्क सिलेंडर सिलेंडर लेने के लिए ग्राहकों के खातों में अग्रिम राशि स्थानांतरित की जा चुकी है। इसके लिए जरूरी है कि उपभोक्ता का बैंक खाता चालू हो, आधार बैंक से जुड़ा हो। अगर ग्राहक को अग्रिम राशि नहीं मिलती है तो वह वितरक से संपर्क या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकेगा। वहीं रिफिल बुकिंग मोबाइल के माध्यम से की जा सकती है। बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर का कंपनी में रजिस्टर होना अनिवार्य नहीं है।