Fri. Apr 19th, 2024

WhatsApp का बड़ा फैसला, फॉरवर्ड मैसेज पर लगेगा रोक

Share this News

सेन्ट्रल डेस्क

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने फॉरवर्ड मैसेज को लेकर लिमिट का ऐलान किया है. कोरोना वायरस को लेकर तेजी से फैल रहे भ्रामक जानकारियों को देखते हुए व्हाट्सएप ने यह फैसला लिया है.

व्हाट्सएप में फॉरवर्ड मैसेज पर एक नई लिमिट लगाई है और इसे दुनिया भर में एक साथ लागू किया गया है. कंपनी ने बताया कि जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज होंगे उन्हें सिर्फ एक बार ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा. यानि ऐसा कोई मैसेज जो 5 बार से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जा चुका है उसे बस एक एक लोग को ही फॉरवर्ड किया जा सकता है
गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज पर एक टैग लगाना शुरू किया था, जिससे यह पता चल सके कि यह मैसेज फॉरवर्ड है. व्हाट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड को लेकर कंपनी ने कहा कि हमें पता है कि कई यूजर्स जरूरी जानकारियां व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे से दूसरे को फॉरवर्ड करते हैं जिसमें फनी वीडियोस सहित कई चीजें होते हैं. लेकिन हाल के कुछ हफ्तों में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को लेकर पब्लिक मोमेंट करने के लिए व्हाट्सएप यूज किया गया है. व्हाट्सएप के मुताबिक हाल ही में व्हाट्सएप फॉरवर्ड मैसेज में बढ़ोतरी देखने को मिली .है यह गलत जानकारी फैलाने का भी काम कर सकती है. कंपनी का मानना है कि इस तरह के मिस इंफॉर्मेशन को रोकने के लिए मैसेज रोकने जरूरी है जो कि तेजी से फैल रहा है. इसलिए व्हाट्सएप ने फॉरवर्ड मैसेज में लगाम लगाने का फैसला लिया है