Thu. Sep 11th, 2025

अजय देवगन-अक्षय कुमार से टक्कर लेने वाला खूंखार विलेन, एक्टिंग छोड़ बना मौलाना

Share this News

अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों में एक फेमस विलेन नजर आया करता था। पर्दे पर सुपरस्टार्स से पंगा लेने वाला ये एक्टर अब फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुका है। इस एक्टर ने दीन की राह अपना ली है।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में छाने के बाद चराचौंध की  दुनिया छोड़ पाना कोई आसान बात नहीं है। नेम, फेम, शोहरत और ग्लैमर को छोड़ दीन की राह चुनाना और भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगे, जिसने सब त्याग कर धर्म को सबसे ज्यादा अहमियत दी। साल 1991 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अजय देवगन ने जहां अपने फिल्मी करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी, वहीं इसी फिल्म के जरिए एक और अभिनेता ने बॉलीवुड में कदम रखा था, नाम था आरिफ खान। फिल्म में अजय देवगन के किरदार से टक्कर लेता रॉकी तो आपको याद ही होगा। रॉकी के रूप में नजर आए आरिफ को भी दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन जितनी तेजी से उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री ली, उतनी ही चुपचाप उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आज आरिफ खान एक्टर नहीं, बल्कि मौलाना बन चुके हैं। 

आरिफ को कैसे मिली पहचान?

‘फूल और कांटे’ आरिफ खान की पहली फिल्म थी और इसमें उनके नकारात्मक किरदार ने दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने ‘मोहरा’, ‘दिलजले’ और ‘वीरगति’ जैसी फिल्मों में दमदार विलेन का किरदार निभाया। छोटे पर्दे पर भी उन्होंने काम किया और कुछ टीवी शोज का हिस्सा बने। साल 1990 के दशक में उनका चेहरा जाना-पहचाना बन चुका था। नाम, शोहरत और पैसा, ये सब आरिफ को मिला, लेकिन उनके दिल को सुकून नहीं मिला। साल 2024 में आरिफ खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें असली सुकून धर्म और अल्लाह की राह पर चलने से मिला।

अब कहां रहते हैं आरिफ?

उन्होंने कहा, ‘मैं 23 साल का था जब मैंने ‘फूल और कांटे’ में काम किया। उसके बाद लगभग 14-15 फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में काम किया। सब कुछ था- इज्जत, दौलत, शोहरत। लेकिन फिर अल्लाह ने मुझे हिदायत दी और मेरी पूरी जिंदगी बदल गई।’ उन्होंने आगे कहा कि वे अब फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुके हैं और अब उनका जीवन एक मौलाना के रूप में व्यतीत हो रहा है। अब आरिफ खान मुंबई की चकाचौंध छोड़कर बेंगलुरु में बस गए हैं। वे अब सिर्फ एक मौलाना नहीं, बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

मोटिवेशनल प्रोजेक्ट पर काम करते आरिफ

उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताता है कि वह ‘पानी कम चाय’ नामक एक मोटिवेशनल प्रोजेक्ट के संस्थापक हैं। साथ ही वह एके टूर एंड ट्रेवेल्स नाम की ट्रैवल कंपनी भी चलाते हैं, जो हज-उमराह यात्राओं के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर वह अक्सर धार्मिक संदेश, प्रेरणादायक बातें और आध्यात्मिक विचार साझा करते रहते हैं। आरिफ अब एक शांत, संतुलित और आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं। बता दें, आरिफ ने 2007 हॉलीवुड में भी फिल्म ‘ए माइटी हार्ट’ के साथ कदम रखा, जहां उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया था। फिल्म में एंजेलिना जोली लीड हीरोइन थीं।

लग गई थी ड्रग्स की लत

लहरें रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में आरिफ खान ने बॉलीवुड से अपने जाने का कारण साझा किया था। उन्होंने बताया, ‘मैं बहुत बेचैन था और अपने जीवन में शांति नहीं पा सका। अपने प्रयासों के बावजूद, अनदेखा महसूस हुआ, सवाल किया कि उन्हें बड़े बैनर द्वारा भूमिकाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं। मैंने स्वीकार किया कि विनाशकारी आदतों और लत में पड़ गया था, नींद और शांति पाने की कोशिश में ड्रग्स का इस्तेमाल करने लगा था।’ इंडस्ट्री में 7-8 साल बिताने के बाद, उन्होंने सब कुछ पीछे छोड़ने का फैसला किया।

‘फूल और कांटे’ की कमाई

‘फूल और कांटे’,  22 नवंबर 1991 को रिलीज हुई थी, उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। अजय देवगन और मधू की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म का निर्देशन कुकू कोहली ने किया था और यह सिर्फ ढाई करोड़ के बजट में बनी थी। लेकिन Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये* की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।