
अब आएंगे ना मजे! भारतीय रेलवे लेकर आया 12 दिन का भारत गौरव ट्रेन का पैकेज

आईआरसीटीसी ने नवंबर 2025 के लिए एक खास भारत गौरव ट्रेन पैकेज शुरू किया है, जिसमें श्रद्धालु देश के सात पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे। इस टूर में यात्रियों के लिए आराम और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। मतलब सफर के दौरान टिकट, रहना, खाना सब कुछ पैकेज में शामिल होगा।
भारतीय रेलवे भगवान शिव के भक्तों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। अब श्रद्धालु बहुत ही किफायती दाम में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भारत गौरव ट्रेन पैकेज शुरू किया है। इस पैकेज की कीमत केवल ₹24,100 से शुरू होती है और सफर 12 दिनों का होगा। यात्रा 18 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु न केवल पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगे बल्कि ट्रेन में आराम, सुविधाएं और भारतीय विरासत का एक्सपीरियंस ले सकेंगे।
इन ज्योतिर्लिंगों में ले जाया जाएगा
12 दिन की यात्रा में जिन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे, वे इस प्रकार हैं:
ओंकारेश्वर
महाकालेश्वर
नागेश्वर
सोमनाथ
त्र्यंबकेश्वर
भीमाशंकर
गृह्णेश्वर
इसके अलावा आपको द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका जैसे खास धार्मिक स्थलों पर भी ले जाया जाएगा।
ओंकारेश्वर
महाकालेश्वर
नागेश्वर
सोमनाथ
त्र्यंबकेश्वर
भीमाशंकर
गृह्णेश्वर
इसके अलावा आपको द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका जैसे खास धार्मिक स्थलों पर भी ले जाया जाएगा।