Thu. Sep 25th, 2025

अम्बेडकर के बहु-आयामी व्यक्तित्व व योगदान का हो समग्रता-पूर्वक मूल्यांकन : राष्ट्रपति

Share this News

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराम अम्बेडकर के बहु-आयामी व्यक्तित्व और योगदान का समग्रता-पूर्वक मूल्यांकन करने की सलाह देते हुए कहा कि आमतौर पर हम उनके व्यक्तित्व और शिक्षाओं के किसी एक पहलू को ही देख पाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। श्री कोविंद ने शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर की 128वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें याद करते हुए देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निजी जीवन में अनेक कठिनाइयां सहने के बावजूद डॉक्टर अम्बेडकर के हृदय में किसी प्रकार की कटुता या द्वेष की भावना नहीं थी।