Sat. Dec 20th, 2025

आतंकियों के सफाए से तिलमिलाया हाफिज सईद, भारत को दी धमकी

Share this News

लाहौर, 02 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में उसके सरगना हाफिज सईद बौखला गया है। उसने शोपियां में मारे गए अपने शागीर्दों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है। साथ ही पाकिस्तान से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने को भी कहा है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रविवार को पिछले एक दशक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई जिसमें 12 आतंकी ढेर कर दिए गए। आतंकियों के खिलाफ सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद दक्षिण कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हैं.