इमरान खान की अपील के बाद रावलपिंडी हाई अलर्ट पर, पाकिस्तान में बढ़ा सियासी तनाव
रावलपिंडी में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दिखी। प्रशासन ने शहर को हाई अलर्ट पर रखा। वजह साफ रही। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की। यह अपील तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में सजा की खबर के बाद सामने आई। इसलिए, हालात को लेकर प्रशासन सतर्क हुआ। सबसे पहले, पुलिस ने व्यापक तैनाती की। अधिकारियों ने 1,300 से अधिक पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को ड्यूटी पर लगाया। उनका लक्ष्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना रहा। प्रशासन को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन की आशंका दिखी।

इसके बाद, वरिष्ठ अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। ड्यूटी में दो एसपी और सात डीएसपी शामिल रहे। 29 इंस्पेक्टर और एसएचओ भी तैनात रहे। इसके साथ, 92 अपर अधीनस्थ अधिकारी और 340 कांस्टेबल सड़कों पर उतरे। इससे सुरक्षा घेरा और मजबूत हुआ।साथ ही, विशेष बलों ने भी तैयारी की। सात सेक्शन एलीट फोर्स कमांडो सक्रिय रहे। 22 रैपिड इमरजेंसी एंड सिक्योरिटी ऑपरेशंस कर्मी तैनात हुए। 400 एंटी-रायट्स मैनेजमेंट विंग के जवान भी स्टैंडबाय पर रहे। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी।

इसी बीच, हालात और जटिल हुए। इमरान खान की पार्टी के अलावा जमात-ए-इस्लामी ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया। पार्टी ने पंजाब में “ब्लैक लोकल गवर्नमेंट एक्ट 2025” के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की। नतीजतन, पुलिस ने अन्य जिलों में भी सुरक्षा बढ़ाई।इससे पहले, अदालत का बड़ा फैसला आया। विशेष अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा सुनाई। अदालत ने फैसला रावलपिंडी की हाई-सिक्योरिटी अदियाला जेल के भीतर सुनाया। इमरान खान अगस्त 2023 से वहीं बंद हैं।

फैसले के तुरंत बाद, इमरान खान के एक्स अकाउंट से बयान सामने आया। बयान में पार्टी नेताओं को आंदोलन की तैयारी के निर्देश दिखे। पोस्ट में फैसले को “मिलिट्री स्टाइल ट्रायल” बताया गया। हालांकि, पोस्ट किसने डाली, यह साफ नहीं हुआ। जेल में रहते हुए खान सीधे सोशल मीडिया नहीं चलाते। पोस्ट में आंदोलन की तारीख भी नहीं लिखी गई।बयान में खान ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को संदेश भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क आंदोलन के लिए तैयारी जरूरी है। उन्होंने देशवासियों से अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील भी की। इससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हुई।

तोशाखाना-2 मामला सरकारी तोहफों से जुड़ा है। आरोप है कि इमरान खान और बुशरा बीबी ने 2021 में सऊदी सरकार से मिले तोहफों का गलत इस्तेमाल किया। नियमों के अनुसार, ऐसे तोहफे पहले सरकारी रिकॉर्ड में जमा होते हैं। इसके बाद ही उन्हें खरीदा या बेचा जा सकता है।जांच एजेंसियों ने जुलाई 2024 में केस दर्ज किया। अक्टूबर 2024 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुशरा बीबी को जमानत दी। एक महीने बाद इमरान खान को भी जमानत मिली। इसके बावजूद, अदियाला जेल में सुनवाई चलती रही। दोनों पहले से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में सजा काट रहे थे।
फैसले में अदालत ने कड़ी धाराएं लगाईं। कोर्ट ने आपराधिक विश्वासघात के तहत 10 साल की सजा दी। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत सात साल और जोड़े। साथ ही, दोनों पर 1.64 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया।
फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को एकांत कारावास में मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने किताबों, टीवी और मुलाकातों पर रोक का दावा किया।इस बीच, सरकार ने सफाई दी। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि इमरान खान के बेटों से मिलने पर कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने बताया कि सुलेमान और कासिम खान चाहें तो अदियाला जेल में अपने पिता से मिल सकते हैं। सरकार के इस बयान का मकसद बढ़ते विवाद को शांत करना रहा।
