Thu. Jan 22nd, 2026

एससीओ सम्मिट संपन्न, पीएम मोदी ने की कई इतर मुलाकातें

Share this News

नई दिल्ली/क्विंगडाओ, 10 जून (हि.स.)। चीन के क्विंगडाओ में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) सम्मिट संपन्न हो गई, जिसके बाद रविवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिए रवाना हो गए। अपनी इस चीन यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने एससीओ सम्मिट-2018 की बैठकों के अलावा कई इतर बैठकों (साइडलाइन्स मीटिंग्स) को भी अंजाम दिया। राजनयिक संबंधों की दुनिया में इन इतर बैठकों का बहुत महत्व होता है।