Fri. Sep 26th, 2025

कक्षा 8 की छात्रा बनी एक दिन की SDM,

Share this News

Amethi News: यूपी के अमेठी जिले में एक आठवीं की छात्रा को एक दिन का एसडीएम बनाया गया. मिशन शक्ति के तहत यह पहल की गई है. एक दिन की एसडीएम बनकर छात्रा बेहद खुश नजर आई.

Mission Shakti: मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 8 की एक छात्रा को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील का एक दिन का एसडीएम बनाया गया. इस दौरान छात्रा ने मौके पर मौजूद फरियादियों की शिकायत को सुना और उसका निस्तारण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. मौके पर तहसीलदार,नायाब तहसीलदार समेत राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे.

प्रदेश में चल रहा मिशन शक्ति कार्यक्रम
कर्मचारियों ने पुष्प देकर एक दिन के एसडीएम का स्वागत किया और अधिकारियों से नई एसडीएम ने परिचय भी प्राप्त किया. दरअसल मिशन शक्ति को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए  मुसाफिरखाना तहसील के कंपोजिट विद्यालय जमुवारी में कक्षा आठ में पढने वाली कशिश मौर्य को एक दिन का एसडीएम बनाया गया.

1 दिन की एसडीएम बनकर छात्रा हुई गदगद
छात्रा ने एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उसके निस्तारण करने का आदेश दिया. कशिश ने कहा कि आज एक दिन का एसडीएम बनके बहुत गर्व महसूस हो रहा है. एक फरियादी द्वारा एप्लीकेशन दिया गया है इसको निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पहल का क्या मकसद?
बता दें मिशन शक्ति अभियान के प्रदेश के जिलों में यह पहल की जा रही है. जिसका उद्देश्य महिलाओं का सशक्तीकरण करना है. इसी के तहत छात्रा को एक दिन का एसडीएम बनाया गया है. इस पहल का मकसद नई युवा पीढ़ी जो स्कूली शिक्षा में अध्ययनरत हैं उन्हें इसके माध्यम से प्रेरणा मिल सके तथा शासन-प्रशासन के उच्च पदों पर जाने के लिए उनका मनोबल बढ़ सके.