Thu. Sep 25th, 2025

कौन हैं IAS मधु रानी? पति की मौत के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत

Share this News

IAS Success Story: मधु रानी दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने 2008 में UPSC CSE परीक्षा पास की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी और IIT Madras जैसे संस्थान से पढ़ चुकी हैं. वे कई महत्वपूर्ण पद पर काम कर चुकी हैं. मधु रानी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया, जो उनके लिए काफी मुश्किल था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

IAS Success Story: कई लोग होते हैं जो जीवन की मुश्किलों के आगे हार जाते हैं. लेकिन हमारे बीच ऐसी कई महिलाओं का उदाहरण है, जिन्होंने जिदंगी में कई मुश्किल दौर का सामना किया है. लेकिन हार नहीं मानी. आज ऐसी ही एक बोल्ड आईएएस की संघर्ष की कहानी जानेंगे. हम बात कर रहे हैं आईएएस मधु रानी तेवतिया की, जिन्हें कुछ महीने पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव बनाया गया. पति की मृत्यु के बाद भी उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया और देश सेवा करती रहीं.

शानदार करियर को छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी

मधु रानी दिल्ली की रहने वाली हैं. वे बचपन से ही पढ़ने में अच्छी थीं. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से बीएचएमएस (BHMS) की पढ़ाई की है. BHMS में मधु रानी ने First Division के साथ डिग्री हासिल की. हालांकि, वो देश सेवा करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने इस फील्ड को छोड़ दिया और यूपीएससी की तैयारी करने लगी.

IIT Madras से की है पढ़ाई

BHMS के अलावा मधु रानी के पास MBA की डिग्री भी है. उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान (IIT Madras) से एग्जीक्यूटिव एमबीए (Executive MBA) और स्ट्रैटजिक लीडरशिप एंड पब्लिक पॉलिसी की डिग्री हासिल की है.

2007 में पास की यूपीएससी परीक्षा

मधु रानी ने वर्ष 2008 में अथक प्रयास और लगन के बाद UPSC CSE परीक्षा क्रैक की थी. उन्हें वर्ष 2009 में IAS के रूप में नियुक्ति किया गया. उनकी पहली पोस्टिंग SDM के रूप में हुई थी. उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला था.

पति के चले जाने के बाद बदल गई जिंदगी

मधु रानी ने मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के IPS अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह से शादी की थी. एक दुर्घटना में उनकी जान चली गई, जिसके बाद मधु रानी ने खुद को अकेले संभाला. पति की मौत के बाद भी मधु रानी ने खुद को टूटने नहीं दिया.

नई चुनौतियों का किया सामना

बाद के वर्षों में मधु रानी ने अपना कैडर बदलने का अनुरोध किया. उनका कैडर बदलकर AGMUT (अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कर दिया गया. उन्होंने खूब मेहनत की और कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. मधु रानी ने दिल्ली में कई अहम प्रशासनिक पदों पर काम किया. कुछ महीने पहले वे

सीएम रेखा गुप्ता

(CM Rekha Gupta) की सचिव बनाई गईं.

पति के चले जाने के बाद

पति की मौत के बाद भी मधु रानी ने खुद को टूटने नहीं दिया. उन्होंने हालात का डटकर सामना किया और अपने कर्तव्य को ही अपनी ताकत बना लिया. मुश्किल दौर में भी वे लगन और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाती रहीं, जिससे न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ा बल्कि दूसरों के लिए भी हिम्मत और प्रेरणा की मिसाल बनीं.