
खत्म हुआ इंतजार! पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने की तारीख आई,

गई है। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने इस हवाई अड्डे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे की तारीख तय हो गई है।
पूर्णिया एयरपोर्ट का लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले बिहार दौरे की तारीख तय हो गई है। वे सितंबर में एक बार फिर बिहार आएंगे और पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की पूर्णिया में 15 सितंबर को सभा प्रस्तावित है। इस दिन वे पूर्णिया से विमान सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वे बिहार को हजारों करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को दी।
पटना, दरभंगा, गया के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा, जहां से कमर्शियल विमानों का संचालन किया जा सकेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। 30 अगस्त तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करने की डेडलाइन है। सितंबर महीने की शुरुआत में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) से एप्रूवल भी मिल जाने की उम्मीद है।
पूर्णिया हवाई अड्डा के बाउंड्री वॉल का काम पूरा
पूर्णिया एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। भवन निर्माण विभाग के द्वारा चुनापुर एयरपोर्ट, पूर्णिया की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर का कार्य अग्रिम चरण में है। वहीं, बाउंड्री वॉल में प्लास्टर के साथ-साथ पेंट का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है, जिसे इसी महीने (अगस्त माह) के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
इसके अतिरिक्त सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए वॉल के ऊपरी हिस्से पर लगभग डेढ़ फीट ऊंची कंसर्टिना वायर लगाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है। मंगलवार को भवन निर्माण सचिव कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी।
13 साल बाद पूर्णिया से उड़ान भरेंगे विमान
पूर्णिया हवाई अड्डा से 13 वर्षों के बाद वाणिज्यिक उड़ान शुरू होगी। 2012 में थोड़े समय के लिए वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू किया गया था, लेकिन अपर्याप्त बुनियादी ढांचे और कम मांग के कारण यह एयरपोर्ट बंद हो गया था। अब नया अंतरिम टर्मिनल भवन बनाकर यहां से फ्लाइट का संचालन किया होगा।