Fri. Sep 12th, 2025

खेसारी लाल यादव ने की विवादित टिप्पणी वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं…’, राज कुंद्रा के प्रेमानंद महाराज से मिलने के बीच

Share this News

Khesari Lal Yadav latest X Post Viral: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के प्रेमानंद महाराज के पास जाने के बाद शेयर किया गया है। इसे लेकर यूजर्स का मानना है कि भोजपुरी स्टार ने इशारों-इशारों में उन पर निशाना साधा है।

Khesari Lal Yadav Latest Post On Premanand Maharaj: कथावाचक प्रेमानंद महाराज के दरबार में आए दिन कोई ना कोई सेलेब्स आज कल पहुंचा हुआ देखने के लिए मिल ही जाता है। अक्षरा सिंह, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और पारस छाबड़ा जैसे सितारों को अक्सर ही उनके पास आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। इसी कड़ी में अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को भी देखा गया। कपल उनसे मिलने के लिए पहुंचा था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थीं। इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा कि प्रेमानंद महाराज कोई पाप धोने की मशीन नहीं हैं। ऐसे में अब उनकी इस पोस्ट को राज कंद्रा से जोड़ रहे हैं कि एक्टर ने उन पर निशाना साधा है।

दरअसल, जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की प्रेमानंद महाराज के दरबार से फोटोज सामने आईं तो उसके एक दिन बाद ही खेसारी लाल यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर बिना किसी का नाम लिए पोस्ट शेयर की, जिसे राज कुंद्रा से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है कि उन्होंने आखिर ये किसके लिए पोस्ट लिखी हैं लेकिन, उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रेमानंद महाराज के दरबार में सेलेब्स के जाने को लेकर तंज कसा है।

खेसारी लाल यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘एक अपील, प्रेमानंद महारात को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिनों से नोटिस किए कि कई लोग इमेज मेकिंग के लिए वहां जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो बस उनकी बातों को को अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता है। भोरे-भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक है।’

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

अब खेसारी लाल यादव की प्रेमानंद महाराज को लेकर शेयर की गई पोस्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कमेंट बॉक्स में लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘राज कुंद्रा पर ये साधा निशाना है।’ दूसरे ने लिखा, ‘भैया जी किसकी बात हो रही है। वो वही आदमी तो नहीं जो कुछ दिन पहले मास्क लगाकर चेहरा छुपा कर चला करता था। । नाम तो सब जान ही गए होंगे।’ इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में एक तबका ऐसा भी रहा, जिसने उन्हें उनके गानों के लिए घेर लिया कि वो ऐसी बाते कर रहे हैं, जो खुद अश्लील गाने गाते हैं।

14 अगस्त को वृंदावन पहुंचे थे राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

गौरतलब है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी 14 अगस्त को वृंदावन के केली कुंज आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात का थी, जो कि करीब 7 मिनट तक चली थी। इस मुलाकात में राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी देने की पेशकश की थी। प्रेमानंद महाराज ने उन्हें इसका जवाब भी दिया था, ‘नहीं, नहीं, इसकी जरूरत नहीं है। मेरे पास अगर एक किडनी होगी, तब भी उतने ही दिन चलूंगा, जितनी दोनों नहीं होने पर चलने वाला हूं। यही यथार्थ है। जब तक भगवान नहीं चाहेंगे, तब तक बुलावा नहीं आएगा।’