Thu. Sep 25th, 2025

जम्मू-कश्मीर: अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

Share this News

जम्मू-कश्मीर/जम्मू, 02 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के चीफ तथा अलगाववादी नेता यासीन मलिक को पुलिस द्वारा सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जेकेएलएफ प्रवक्ता के अनुसार यासीन मलिक को सोमवार सुबह श्रीनगर के मैसूमा स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। मलिक को गिरफ्तार कर कोठी बाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पुलिस ने मलिक को सोमवार को आतंकियों तथा स्थानीय नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों द्वारा बंद की कॉल के मद्देनजर गिरफ्तार किया है।