Thu. Sep 25th, 2025

‘जिस जमीन या मकान के ऊपर से बिजली का तार गुजरा, वो सरकारी’,

Share this News

बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां औरंगाबाद की पुलिस और अधिकारी ये दावा कर रहे हैं कि जिस भी जमीन से बिजली का तार गुजरेगा, वह बिहार सरकार की हो जाएगी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। अफसर के मुताबिक ये नियम घर की छतों और खेतों पर भी लागू है।

औरंगाबाद: बिहार वालों सावधान! अगर आपके घर की छत के ऊपर या बगल से बिजली का तार गुजरा तो वो बिहार सरकार का हो गया। अगर आपके खेत में पोल से तार गुजर रहा है तो वो जमीन बिहार सरकार की। मतलब, जहां कहीं से भी बिजली का तार गुजरा तो जमीन सरकार की हो जाएगी नहीं, हो गई। ये हम नहीं कह रहे औरंगाबाद की पुलिस और अफसरान कह रहे हैं। सबूत के तौर इसका वीडियो भी है।

क्या अफसर का मुंह ही कानून है?

बिहार सरकार से ‘स्पेशल ट्रेनिंग’ पाए पुलिस और अफसरों का मुंह ही कानून है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जब NBT की टीम इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र का है। जिसमें सादे लिबास में एक पुलिस अधिकारी एक युवक से बहस करते दिख रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि अगर किसी की जमीन के ऊपर से बिजली का तार गुजरता है, तो वो जमीन बिजली विभाग की हो जाती है। अगर किसी के घर के ऊपर से बिजली का तार गुजर गया तो वो घर बिजली विभाग का हो गया। इस बयान के बाद वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जहां गुजरा बिजली का तार, वो सरकारी’

वायरल वीडियो में रात का समय दिखाई दे रहा है और कुछ पुलिसकर्मी एक युवक के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान काफी संख्या में लोग भी मौजूद है। बहस के दौरान एक पुलिस अधिकारी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘तार जो गया है ना, तार के नीचे जमीन तुम्हारा नहीं हो गया। हो गया बिजली विभाग का हो गया।’ जब सामने खड़े नौजवान पूछता है कि क्या बिजली विभाग का पूरा मकान हो गया, तो अधिकारी जवाब देता है, ‘हां, इसके ऊपर से चल गया तो हो गया।’

ऐसे अफसरों की ट्रेनिंग पर सवाल

इसके बाद सादे लिबास में मौजूद पुलिस वाला वहां खड़े लोगों से पूछता है कि ये मकान इसी का न है? जैसे ही हां में जवाब मिलता है, वैसे ही बगल में खड़े दो-तीन पुलिस वालों को इशारा करता है कि फिर पुलिसवाले नौजवान का हाथ पकड़कर खींचने लगते हैं। वहां आसपास खड़े लोग मुंह ताकते रह जाते हैं। जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद युवक को हिरासत में भी लिया गया है। लोग पुलिसकर्मी के इस अजीबोगरीब तर्क पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘नया कानून’ बताते हुए तंज कस रहे हैं।