
दो घूसखोर अभियंता एक साथ चढ़े ACB के हत्थे

Bokaro: कसमार प्रखंड में आम बागवानी योजना के नाम पर मजदूरों से रिश्वत मांगने वाले दो कनीय अभियंताओं को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों अभियंता मजदूरों से ₹5000 की रिश्वत ले रहे थे, तभी धनबाद एसीबी की टीम ने छापेमारी कर उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, कसमार अंचल के तहत आम बागवानी योजना में मजदूरों को पेड़-पौधों की देखरेख और रखवाली के लिए रखा गया था। मजदूरी का भुगतान करने के बदले अभियंता आशीष कुमार (निवासी—स्वांग हजारी, गोमिया) और राजीव रंजन (निवासी—सूदना, डाल्टनगंज) मजदूरों से ₹5000 की अवैध मांग कर रहे थे। इससे परेशान मजदूरों ने एसीबी को शिकायत दी।
शिकायत के आधार पर धनबाद एसीबी की टीम ने कसमार अंचल कार्यालय में जाल बिछाया और दोनों अभियंताओं को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर धनबाद ले जाया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।