
नेपाल के काठमांडू सेंट्रल जेल से भागे पांच विदेशी पूर्वी चंपारण में गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास घोड़ासहन थाना क्षेत्र से पाँच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पटना जाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में सूडान और बोलीविया के नागरिक शामिल हैं। जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सभी से पूछताछ जारी है।
HighLights
- नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान काठमांडू जेल से भागे थे सभी
- एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए
- गिरफ्तार किए जानेवालों में सूडान व बोलीविया के नागरिक शामिल
- भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित घोड़ासहन बस स्टैंड से फरार होने की थी योजना
- गिरफ्तार लोगों के पास से मिले पासपोर्ट व आधार कार्ड निकले फर्जी
बदलता बिहार, मोतिहारी/घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण)। नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान यहां की राजधानी काठमांडू स्थित सेंट्रल जेल से फरार पांच विदेशी नागरिकों को पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने घोड़ासहन में शनिवार की रात गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार किए जानेवालों में सूडान कनाडा के मोहम्मद कमाल महगोम (37), सूडान निवासी मोहम्मद अहमद डफाला शराफदीन (30), उस्मान ऐब्ड उर्फ मोहम्मद इब्राहिम (30), मोहम्मद इब्राहिम (31) व बोलीविया निवासी मिगुएल सोलोनो चावेज (32) शामिल है।
पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में पता चला है कि सुडान के मोहम्मद कलाम और बोलीविया निवासी मिगुएल नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान काठमांडू सेंट्रल जेल से फरार हुए थे। पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि शेष तीन अन्य भी काठमांडू जेल से ही फरार हुए हैं।
पुलिस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच कर रही है। जांच के क्रम में इनके पास से मिला आधार कार्ड व पासपोर्ट फर्जी पाया गया है।
विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने की घंटों पूछताछ
गिरफ्तार विदेशी नागरिकों से भारत की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने सघन पूछताछ की है। इस दौरान बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल व इंटेलिजेंस ब्यूरो के अलावा अन्य एजेंसियों ने भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। पूछताछ में मिली जानकारियों को गोपनीय रखा गया है।
पटना भागने के फिराक में थे सभी
छापेमारी की बाबत घोड़ासहन थाना में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए सिकरहना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि सभी संदिग्धों के घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचने की पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद एसपी व एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेट के निर्देशन में बनी टीम ने बस स्टैंड में छापेमारी करते चार सूडानी नागरिकों गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य बोलीविया का नागरिक बाजार से गिरफ्तार किया गया।
डिवाइस की चल रही तकनीकी जांच
गिरफ्तार लोगों के पास से पांच स्मार्ट फोन, एक की पैड, एक नेपाली सिमकार्ड, दो डायरी, दो धार्मिक पुस्तकें, एक कैसियो कंपनी की कलाई घड़ी, 30460 भारतीय रुपये व ब्राजील की करेंसी भी जब्त की गई है। पुलिस तकनीकी तौर पर इलेक्ट्रानिक डिवाइसों की जांच करा रही है। वहीं इनके पास से मिली डायरी का भी अध्ययन किया जा रहा है।
स्कार्पियो व बाइक का किया इस्तेमाल
घटना में एक स्कार्पियो व एक बाइक के उपयोग की बात सामने आई है। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भारतीय क्षेत्र में अगरवा गांव होते हुए संदिग्ध विदेशी घोड़ासहन बस स्टैंड दो वाहनों से पहुंच रहे हैं।
सूचना मिलते ही एसएसबी व पुलिस की टीम ने बस स्टैंड में पहुंचकर छापेमारी करते हुए सभी पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया। छापेमारी टीम में सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर, एसएसबी अठमुहान 71वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट विजय कुमार, निरीक्षक 71 वी वाहिनी नरेश लाम्बा, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष जयनारायण राम व जवान शामिल रहे।