
नेपाल में कितने हिंदू और कितने मुस्लिम?

नेपाल की राजधानी काठमांडू में Gen-Z का आंदोलन उग्र हो चुका है.सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है और प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नेपाल बड़े राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. राजधानी काठमांडू में Gen-Z सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन कर रहे हैं. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि पूरे नेपाल में अस्थिरता का माहौल है. एक दिन पहले संसद भवन पर हुए हमले के बाद आक्रोशित युवाओं ने प्रधानमंत्री केपी ओली के आवास पर भी हमला बोल दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री ओली को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अफवाह है कि ओली कभी भी देश छोड़ सकते हैं.
इसी दौरान लोगों का ध्यान नेपाल की सामाजिक और धार्मिक संरचना की ओर भी गया है. खासतौर यह सवाल सामने आया है कि नेपाल में कितने हिंदू और कितने मुस्लिम हैं. उनकी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति कैसी है. तो चलिए जानते हैं कि नेपाल में कितने हिंदू और मुस्लिम रहते हैं, उनकी जनसंख्या कितनी है और उनका समाज में क्या स्थान है.
नेपाल में कितने हिंदू और कितने मुस्लिम?
नेपाल की 2021 की जनगणना के अनुसार देश की कुल जनसंख्या करीब 2.97 करोड़ है, जिसमें कुल जनसंख्या का 81.19 प्रतिशत हिस्सा हिंदू है यानी करीब 2 करोड़ 36 लाख लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं. नेपाल एक समय पर दुनिया का एकमात्र हिंदू राष्ट्र हुआ करता था, लेकिन अब यह एक धर्मनिरपेक्ष देश बन चुका है. हालांकि 2011 की तुलना में हिंदू आबादी में हल्की गिरावट आई है.
वहीं नेपाल में मुस्लिम तीसरी सबसे बड़ी धार्मिक जनसंख्या हैं. 2021 की जनगणना के मुताबिक, 5.09 प्रतिशत लोग मुस्लिम हैं. यानी करीब 14 लाख 83 हजार लोग इस्लाम धर्म का पालन करते हैं. 2011 में ये संख्या 4.4 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 5.09 प्रतिशत हो गई है यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नेपाल में ज्यादातर सुन्नी मुसलमान रहते हैं और ये मुख्य रूप से तराई क्षेत्र में बसे हुए हैं, जो भारत की सीमा से सटा इलाका है. मुस्लिमों की 95 प्रतिशत आबादी यहीं रहती है.
नेपाल में अन्य आबादी और धर्म के बारे में
नेपाल में बौद्ध धर्म दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. नेपाल बुद्ध का जन्म स्थान है, इसलिए यहां बौद्ध धर्म का भी बड़ा प्रभाव है. जिसमें कुल आबादी का 8.2 प्रतिशत लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं. इनकी संख्या करीब 23 लाख 94 हजार है. वहीं, पिछले कुछ सालों में बौद्ध आबादी में 0.79 प्रतिशत की कमी आई है. इसके अलावा किरात धर्म नेपाल के मूल आदिवासी समुदायों मे पालन किया जाता है. जनगणना में इसकी हिस्सेदारी करीब 3 प्रतिशत से कम है. इस धर्म में 0.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. नेपाल में ईसाई धर्म मानने वालों की आबादी अब भी काफी कम है, लेकिन पिछले दशक में इसमें 0.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि नेपाल अब भी एक हिंदू बहुल देश है, लेकिन पिछले सालों में यह साफ दिखा है कि यहां धार्मिक विविधता बढ़ रही है.