Fri. Sep 26th, 2025

पंडाल की भीड़ में फंसीं जैकलीन, लेकिन अवनीत कौर को बॉयफ्रेंड ने जैसे-तैसे निकाला! 

Share this News

गणेश चतुर्थी के पहले दिन जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल में दर्शन के लिए पहुंचीं, जहां भारी भीड़ के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वायरल वीडियो में राघव शर्मा को अवनीत की सुरक्षा करते हुए देखा गया।

जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर गणेश चतुर्थी के पहले दिन मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल में पूजा-अर्चना करने गईं। हालांकि, बाहर निकलते समय उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा और वे अफरा-तफरी में फंस गईं। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वरिंदर चावला के शेयर किए गए वीडियो में, जैकलीन और अवनीत अपने दोस्त राघव शर्मा के साथ पंडाल से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं।

हालांकि, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राघव अवनीत कौर के लिए कितने ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। वो उन्हें एक पल के लिए भी छोड़ नहीं रहे हैं। और अपने हाथों का घेरा बनाकर बस उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। पीछे वो दोस्त जैकलीन का भी साथ नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि राघव और अवनीत को लेकर पहले से ही चर्चा थी कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं लेकिन इस पर किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है। हालांकि ये वीडियो अपने आप में काफी कुछ कह रहा है।

अवनीत कौर और जैकलीन भीड़ में फंसीं

सुरक्षाकर्मियों और लोगों की कोशिशों के बावजूद, संकरी गलियों के कारण उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया। भीड़ में अवनीत और राघव थोड़ा घबरा गए, जबकि Jacqueline शांत रहीं और फैंस को देख विनम्रता से मुस्कुराती रहीं।


पंडाल की व्यवस्था पर उठे सवाल

पंडाल के सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने और दोनों के लिए रास्ता बनाने की बहुत कोशिश की। काफी जद्दोजहद के बाद, जैकलीन और अवनीत आखिरकार सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहीं, हालांकि यह आसान नहीं था। यह वीडियो वायरल हो गया है और कई फैंस ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।

जैकलीन और अवनीत के आने वाले प्रोजेक्ट्स

इससे पहले दिन में, ‘राम सेतु’ एक्ट्रेस ने पारंपरिक गणेश पूजा की और बाद में गणेशोत्सव समारोह के लिए जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के साथ उनके घर पर शामिल हुईं। जैकलीन आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं, जिसे मिले-जुले रिव्यू मिले थे। वह अगली बार ‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, दिशा पाटनी और कई कलाकारों के साथ नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर, अवनीत कौर अपने टीवी और डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं।