
पटना के साइंस सेंटर में आज से दर्शकों के लिए खुली नई गैलरी

Science Centre: राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में अंतरिक्ष और खगोल के दुनिया को जानने के इच्छुक दर्शकों के लिए आज से एक नई दीर्घा ‘स्पेस हेरिटेज इन इंडिया’ खोली गई है.
Science Centre: राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में अंतरिक्ष और खगोल के दुनिया को जानने के इच्छुक दर्शकों के लिए आज से एक नई गैलरी ‘स्पेस हेरिटेज इन इंडिया’ खोली गई है. इसमें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम और उससे जुड़ी उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई है.
मिलेगी खगोलीय दुनिया से जुड़ी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार इसमें अंतरिक्ष और उससे ऊपर की खगोलीय दुनिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी शामिल है. यहां आने वाले दर्शक प्राचीन आकाश दर्शन से लेकर आधुनिक अंतरिक्ष विज्ञान तक की यात्रा को देख कर उसका आनंद उठा सकेंगे.
इनका होगा प्रदर्शन
प्रदर्शनी में चंद्रयान का बड़ा मॉडल, खगोलीय दुनिया से जुड़े पोस्टर, म्यूरल, कैटलॉग और विभिन्न मॉडल लगाए गए हैं. साथ ही ‘द मॉडर्न एरा ऑफ स्पेस साइंस’, ‘मिशन दैट चेंज्ड हिस्ट्री’, ‘इंडिया एंड द फ्यूचर ऑफ स्पेस’, ‘इसरो टेक्नोलॉजी’ और ‘द रूट ऑफ साइंस एस्ट्रोनॉमी’ जैसे विषयों पर विशेष तर की प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा. इस गैलरी का उद्घाटन होने के साथ-साथ कई तरह के कार्यक्रम की भी आयोजन किया गया.