
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे की कैंसर से गई जान

पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे कैंसर से जिंदगी की जंग हार गईं। बता दें कि महिलाओं में 30-40 के बाद कुछ प्रकार के कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप समय पर इसका पता लगा लेते हैं तो इलाज के जरिए कैंसर को मात दी जा सकती है।
पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने 38 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो बीते कुछ समय से कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। प्रिया ने शो में अंकिता लोखंडे की बहन वर्षा का किरदार निभाया था। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी दुखी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस बीते कुछ साल पहले कैंसर से निदान हुई थीं, जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया था। हालांकि इलाज के बाद भी उनकी स्थिति ठीक नहीं हो पाई और कैंसर से जंग लड़ते हुए रविवार सुबह उन्होंने आखिरी सांसें लीं।
बता दें 35-40 के बाद महिलाओं में कुछ कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है, ऐसे में हर महिला को सतर्क रहना बेहद जरूरी है। साथ ही लक्षणों के दिखते ही समय से टेस्ट और इलाज शुरू करवाने से कैंसर को मात दी जा सकती है। आइए जानते हैं महिलाओं में 3 सबसे आम कैंसर और उनके लक्षण।
ब्रेस्ट कैंसर
Cancer.org के अनुसार (ref.) ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है, जो ब्रेस्ट के टिशू में होता है। ब्रेस्ट कैंसर तब होता है, जब स्तन कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक, यह किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है जोखिम बढ़ता जाता है। नियमित स्क्रीनिंग टेस्ट कराना ब्रेस्ट कैंसर का जल्दी पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है। जब यह छोटा हो, फैला न हो तो इलाज करना आसान हो जाता है।
लक्षण
ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती फेज में अधिकतर लोगों को इसके लक्षणों का अनुभव नहीं हो सकता है। इसके लक्षणों में शामिल हो सकते हैं-
स्तन में दर्दरहित गांठ या मोटा बोना
स्तन या निप्पल के आकार में परिवर्तन होना
निपल्स में जलन महसूस होना
निपल से खूनी तरल पदार्थ निकलना
त्वचा में गड्ढे, लालिमा या अन्य बदलाव नजर आना।
कोलन कैंसर
महिलाओं में कोलन कैंसर भी बेहद आम है। इसे कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। यह तब होता है जब कोलन की कोशिकाओं के डीएनए में बदलाव या उत्परिवर्तन होता है। सेडेंटरी लाइफस्टाइल, मोटापा, स्मोकिंग, शराब, रेड और प्रोसेस्ड मीट से भरपूर आहार और फैमिली हिस्ट्री इसके जोखिम को बढ़ाने का काम करते हैं। ACS के मुताबिक, हर किसी को 45 साल की उम्र में नियमित जांच शुरू कर देनी चाहिए। इससे कैंसर का जल्दी पता लगाने में
सर्वाइकल कैंसर
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
यौन संबंध के बाद योनि से ब्लीडिंग होना
मेनोपॉज के बाद योनि से ब्लीडिंग
योनि स्राव जो पानी जैसा हो और जिसमें तेज गंध या खून हो
यौन संबंध के दौरान पेल्विक दर्द या दर्द होना
मासिक धर्म के बीच असामान्य रक्तस्राव
मल त्याग करते समय मलाशय से रक्तस्राव
पेशाब करने में कठिनाई या दर्द महसूस होना
पेशाब में खून आना
पैरों की सूजन
पेट में दर्द
थकान।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।