Wed. Apr 24th, 2024

पाकिस्तान में विदेश मंत्री आसिफ के चेहेरे पर स्याही पोती

Share this News

लाहौर, 11 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार देर रात पीएमएल-एन कार्यकताओं के सम्मेलन के दौरान भरी सभा में विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर स्याही फेंकी गई। हालांकि उन्होंने चेहरा साफ करने बाद अपना भाषण फिर शुरू कर दिया। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, स्याही फेंकने वाला शख्स चरमपंथी बताया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद संदिग्ध की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। आरोपित ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि पार्टी ने इस्लाम केअंतिम नबी होने की मान्यता संविधान के जरिए बदलने की कोशिश की है। इससे उसकी भावना आहत हुई है। दरअसल, ख्वाजा आसिफ अपने गृह नहर सियालकोट में पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास खड़े लंबी दाढ़ी वाले एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर स्याही पोत दी।