
पाचन में सुधार करती हैं ये पत्तियां, स्वाद में कड़वी लेकिन गुणों की खान है,

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने बताया नीम (Neem) एक ऐसी दवा है जिस की कड़वी 1 या दो पत्तियों को भी अगर रोज खाया जाए तो पाचन से जुड़ी ज्यादातर बीमारियां दूर हो जाएंगी।
युर्वेद के मुताबिक नीम के अंदर ऐसे कई गुण होते हैं जो पाचन तंत्र को शुद्ध करने, पाचन को सुधारते और संतुलित रखने में मदद करते हैं।
आयुर्वेद में नीम के पेड़ का खास स्थान है। इस पेड़ के पत्ते, छाल,टहनी और फल सब औषधीय गुणों से भरपूर हैं। आयुर्वेद में सदियों से इस पेड़ के पत्तों, तनों, छाल और फल का इस्तेमाल कई बीमारियों का इलाज करने में किया जाता रहा है। नीम का वैज्ञानिक नाम Azadirachta indica है जिसका आयुर्वेद में खासा मुकाम है। आयुर्वेद में इस पौधे को आरोग्यवर्धिनी यानी सेहत दुरुस्त करने वाला और सर्व रोग नाशिनी यानी सभी रोगों का नाश करने वाला माना जाता है।
आयुर्वेद के मुताबिक इन पत्तियों का सेवन करने से वात, पित्त और कफ तीनों दोषों को संतुलित रखा जा सकता है। खासतौर पर पित्त और कफ को शांत करने में ये बेहद प्रभावी है। नीम का कड़वा स्वाद आयुर्वेद में शुद्धिकरण (detoxification) के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। इस जड़ी बूटी को शरीर की गर्मी को शांत करने वाला और स्किन की समस्याओं को दूर करने वाला माना गया है।
आयुर्वेद में नीम को पाचन के लिए जीवनदायक औषधि कहा गया है। आयुर्वेद के मुताबिक नीम के अंदर ऐसे कई गुण होते हैं जो पाचन तंत्र को शुद्ध करने, पाचन को सुधारते और संतुलित रखने में मदद करते हैं। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने बताया नीम (Neem) एक ऐसी दवा है जिस की कड़वी 1 या दो पत्तियों को भी अगर रोज खाया जाए तो आपकी पाचन से जुड़ी ज्यादातर बीमारियां दूर हो जाएंगी।