
पुल की रेलिंग पर मोबाइल रख बुजुर्ग ने नदी में लगाई छलांग

Deoria News – सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के नदावर पुल से छोटी गंडक नदी में मंगलवार
सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के नदावर पुल से छोटी गंडक नदी में मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मछुआरों की मदद से उसकी तलाश में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के उपनगर के वार्ड नंबर 13 इचौना पश्चिमी निवासी मुन्ना गुप्ता (60) पुत्र रामदास गुप्ता मंगलवार सुबह ग्राम औरंगाबाद के समीप छोटी गंडक के नदावर पुल पर पहुंचे। उन्होंने पुल पर अपनी साइकिल खड़ी की और रेलिंग पर मोबाइल रख नदी में छलांग लगा दिया। सुबह- सुबह टहल रहे कुछ लोग उनको कूदते हुए देख दौड़े लेकिन तब तक मुन्ना गुप्ता नदी के आगोश मे समा चुके थे।
जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद मोबाइल से उनके परिवार वालों को सूचना दिया और मछुआरों को लगाकर नाव की मदद से वृद्ध व्यक्ति को ढूंढ़ने में लग गए। पुलिस की लगभग दो घंटों तक प्रयासरत रहने के बाद भी वृद्ध का कुछ पता नहीं चल सका है, प्रयास जारी है। नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश में लगे मल्लाहों द्वारा बताया गया कि नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका शरीर बह कर दूसरे छोर चला गया होगा। जिसके ऊपर आने तक का इंतजार करना पड़ेगा। मुन्ना गुप्ता के दो पुत्र है। जिसमे बड़ा बेटा पंकज गुप्ता और छोटा मनीष है। मुन्ना गुप्ता की पत्नी का एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई है। मुन्ना गुप्ता पाठशाला रोड पर दुकान चलाते हैं।