Tue. Sep 16th, 2025

पैसा-घर सब छीन लिया, पहलवानों की तरह पीटता था

Share this News

सिंगर सुचित्रा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपना दर्द बयां करती नजर आईं। इस वीडियो में सिंगर ने अपने साथ हुई मारपीट का खुलासा किया और साथ ही बताया कि कैसे उनके मंगेतर ने उनसे घर-पैसा सब कुछ छीन लिया।

सिंगर और पूर्व रेडियो जॉकी सुचित्रा अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। सुचित्रा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मंगेतर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। सुचित्रा इस वीडियो में बता रही हैं कि कैसे चेन्नई हाई कोर्ट के वकील शुनमुगराज ने ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनसे वित्तीय धोखाधड़ी भी की और उनके चेन्नई स्थित घर पर भी कब्जा कर लिया। सुचित्रा का आरोप है कि उनका मंगेतर अभी भी उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है। उनका ये वीडियो अब सबका ध्यान खींच रहा है।

मंगेतर पर लगाए मारपीट के आरोप

इस वीडियो में सुचित्रा अपने मंगेतर पर कई गंभीर आरोप लगाती दिखीं। उन्होंने बताया कि उनका मंगेतर उन्हें अपने जूते से किसी पहलवान की तरह पीटता था। सुचित्रा ने कहा- ‘वो मुझे पहलवानों की तरह पीटता था, मैं उसे कहती रहती थी कि ऐसा मत करो, लेकिन वो शांत नहीं होता, मैं कोने में बैठकर रोती रहती थी।’ उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा, जिसके साथ सारा हाल बयां किया है। उन्होंने बताया कि वह लगातार इस रिश्ते में प्रताड़ित होती आई हैं, उन्होंने शुनमुगराज को कई मौके दिए, लेकिन उनके साथ मारपीट जारी रही। उनका कहना है कि उन्होंने बहुत कुछ झेला है, जिसके चलते अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह इसके खिलाफ कानूनी एक्शन लेंगी। उन्होंने बताया कि वह 5 साल से शुनमुगराज को जानती थीं और उनके साथ इंगेज्ड थीं।

हार नहीं मानूंगी- सुचित्रा

वीडियो शेयर करते हुए सुचित्रा ने कैप्शन में लिखा- ‘चाहे यह कर्म कुछ भी हो, मैं एक औरत होने के नाते हार नहीं मानूंगी। इस शुनमुगराज ने मेरी मेहनत की कमाई चुरा ली, जो मैंने गानों से बड़ी मुश्किल से कमाई थी। गाना मुश्किल नहीं था। मुश्किल थी – पेशेवर रवैया बनाए रखना, छेड़खानी को नजरअंदाज करना, ‘काउच’ से दूर रहना और सुरक्षित रहना।’

अब शुनमुगराज के शारीरिक प्रकोप से दूर- सुचित्रा

‘एक हिंसक आदमी तभी डरावना लगता है जब वो शारीरिक रूप से करीब हो। अब जब मैं शुनमुगराज के शारीरिक प्रकोप से दूर हूं, तो मैं उसे गिराने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर डिजिटल टूल (मुख्यमंत्री को शिकायत आज एक ईमेल दूर है) का इस्तेमाल कर सकती हूं और करूंगी। जब तक मैं खुद नहीं आपको बताऊंगी, आपको इसके बारे में पता नहीं चलेगा। लेकिन आज मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने हर गाने (मई मासम 98’इल सहित) को शुनमुगराज से ज्यादा प्यार किया है और करती रहूंगी। मैं उसका तब तक पीछा करूंगी जब तक वो एक-एक पैसा वापस नहीं चुका देता। चेन्नई उच्च न्यायालय का बेरोजगार और आलसी वकील शुनमुगराज के. उस दिन को लेकर पछताएंगे जब उन्होंने मेरे साथ पंगा लेने का फैसला किया।’

अपने ही घर से निकाली गईं सुचित्रा

सुचित्रा ने अपने मंगेतर पर आरोप लगाए कि उनके मंगेतर ने उन्हें उनके चेन्नई स्थित घर से बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद उन्हें कुछ महीने पहले ही नौकरी मिल गई और वह मुंबई आ गई। इससे पहले भी सुचित्रा अपने मंगेतर के खिलाफ मारपीट के संकेत दिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने ये पोस्ट और वीडियो डिलीट कर दिए थे। लेकिन, अब अपने हालिया वीडियो में पहली बार उन्होंने सार्वजनिक रूप से शुनमुगराज का नाम लेकर कथित दुर्व्यवहार का विस्तार से जिक्र किया है।