Thu. Sep 25th, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का एक दिवसीय ओडिशा दौरा, कटक में आज करेंगे जनसभा

Share this News

भुवनेश्वर, 26 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय ओडिशा दौरे पर कटक आएंगे। प्रधानमंत्री यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर तीन बज कर 25 मिनट पर भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिये गटक जाएंगे। कटक के बालियात्रा मैदान में बने अस्थायी हेलीपैड पर वह उतरेंगे। अपराह्न चार बजे उनका भाषण शुरू होगा। शाम को पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी कटक से हेलिकेप्टर से भुवनेश्वर आएंगे और वह वहां से फिर लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर कटक शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।