
बड़ी मजेदार है इस UPSC कपल की स्टोरी,पत्नी डॉक्टर, पति 12वीं फेल

UPSC Famous Couple Story: आईपीएस मनोज शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की लव स्टोरी संघर्ष और सफलता का बेहतरीन उदाहरण है. मुरैना से ताल्लुक रखने वाले मनोज कभी 12वीं में फेल हुए थे, तो अल्मोड़ा की श्रद्धा स्कूल मेरिट होल्डर रहीं. मुखर्जी नगर में शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने UPSC क्रैक कर सपनों को सच किया
UPSC Famous Couple Story: यूपीएससी में सफलता हासिल करने के बाद तो कई लोग शादी के बंधन में बंधते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे कपल के बारे में बताएंगे, जो संघर्ष के दिनों से एक दूसरे के साथ हैं. पति आईपीएस और पत्नी आईआरएस सेवा में. एक समय था जब पति 12वीं में फेल कर गया था. लेकिन फिर भी इन दोनों कपल ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. इस कपल की लव स्टोरी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू हुई. इतनी चर्चित हुई की फिल्म भी बन गई. हम बात कर रहे हैं आईपीएस मनोज शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की.
IPS Manoj Sharma: कौन हैं मनोज शर्मा?
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मनोज शर्मा की कहानी सचमुच प्रेरणा देने वाली है. गांव से ही पढ़ाई शुरू करने वाले मनोज 12वीं में फेल हो गए थे, लेकिन असफलता ने उनका हौसला नहीं तोड़ा. तभी उन्होंने ठान लिया कि सिविल सेवा ही उनका लक्ष्य होगा. आर्थिक तंगी इतनी थी कि महंगी कोचिंग का खर्च उठाना मुश्किल था, लेकिन मनोज ने हिम्मत नहीं हारी. आटा चक्की चलाने से लेकर लाइब्रेरी में काम करने तक उन्होंने खुद मेहनत करके अपनी पढ़ाई जारी रखी. तीन बार नाकामी झेलने के बाद आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर दिखाई.
Shraddha Joshi: कौन हैं श्रद्धा जोशी?
श्रद्धा उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई अल्मोड़ा से ही हुई. श्रद्धा हमेशा से ही पढ़ने में अच्छी थीं. वे 12वीं कक्षा में मेरिट होल्डर थी और उन्होंने स्टेट बोर्ड एग्जाम में 13वीं रैंक हासिल की थी. श्रद्धा यूपीएससी की तैयारी से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन फिर उनके अदंर समाज सेवा का भाव आया और उन्होंने UPSC CSE परीक्षा में भाग लेने का मन बनाया.
UPSC Famous Couple Story: मुखर्जी नगर में हुई पहली मुलाकात
मुखर्जी नगर के एक कोचिंग में मनोज और श्रद्धा की पहली मुलाकात हुई. फिर इन दोनों में प्यार बढ़ा. श्रद्धा और मनोज ने साथ मिलकर सफलता हासिल की और एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट किया.
12th Fail फिल्म आई
वर्ष 2023 में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की कहानी पर फिल्म बनी, जिसका नाम था 2th Fail. इस फिल्म ने OTT पर खूब धमाल मचाई. इस फिल्म के आने के बाद इस यूपीएससी कपल की स्टोरी काफी फेमस हुई