
बिजली नहीं होगी गुल, पटना के पावर सबस्टेशन से जुरेगा ‘स्काडा’; जनिये कैसे काम करेगा SCADA

स्काडा सिस्टम एक रिमोट कंट्रोल आधारित स्वचलित केंद्रीयकृत व्यवस्था है। इसमें अगर एक लाइन में फॉल्ट होता है, तो दूसरी तरफ से खुद आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
बिहार की राजधानी पटना में बिजली आपूर्ति पूरी तरह हाईटेक होगी। इसके लिए पेसू के सभी सबस्टेशनों को सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजिशन (स्काडा) से जोड़कर मानव रहित व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत हर सबस्टेशन एक-दूसरे से जुड़ेंगे। किसी भी सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्र में खराबी होने पर दूसरी ओर से तत्काल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा आपूर्ति तंत्र खुद ही छोटे-मोटे खराबी होने पर आपूर्ति को रीस्टोर करने की व्यवस्था करेगा। फीडरों को बंद करने तथा शुरू करने का काम कमांड व कंट्रोल रूम से होगा। स्काडा सेंटर से पूरे शहर की बिजली व्यवस्था नियंत्रित होगी। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
सलाना 24 से 30 हजार उपभोक्ता बढ़ रहे
शहर में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। बीते पांच वर्षों में बिजली खपत डेढ़ गुना बढ़ी है। 2019 में 620 मेगावाट बिजली की मांग थी, जो अभी 900 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। हर साल 24 से 30 हजार बिजली उपभोक्ता बढ़ रहे हैं। शहर में 7 लाख 45 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें छह लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। गर्मी में बिजली कटौती बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए स्काडा को विकसित करने की योजना है।
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय दर्जा मिला, बिहार के लिए गेमचेंजर होगा यह प्रोजेक्ट
पटना-पूर्णिया 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को NE-9 के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे का दर्जा दे दिया है। इस एक्सप्रेस-वे का 40 फीसदी खर्च केंद्र वहन करेगा, बाकी का निर्माण एजेंसी करेगी।
बिहार की राजधानी पटना से पूर्णिया तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे का दर्जा दे दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को नेशनल एक्सप्रेसवे-9 (NE-9) घोषित किया है। यह बिहार का पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा जो पूरी तरह से राज्य की सीमाओं के भीतर ही बन रहा है। यह प्रोजेक्ट बिहार के लिए गेमचेंजर साबित होगा। इससे पूर्णिया से पटना सड़क मार्ग से महज 3 घंटे के भीतर आया जा सकेगा।