बदलता  बिहार, मुजफ्फरपुर। शहर में नासूर बने अतिक्रमणकारियों पर शुक्रवार को प्रशासनिक ‘डंडा’ चलेगा। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में एक साथ 10 जगहों पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने इसे लेकर बुधवार को मुशहरी सीओ समेत शहरी क्षेत्र के संबंधित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति तय की। उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने को मजिस्ट्रेट, वरीय पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी है। ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

उन्होंने कहा कि यह अभियान शुक्रवार के बाद भी लगातार जारी रहेगा। दुर्गा पूजा से छठ तक श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष रूप से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थलों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अगर वहां दोबारा लगा तो कार्रवाई की जाएगी।

इसकी निगरानी संबंधित थाना स्तर से भी जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष उक्त स्थल पर पुलिस पदाधिकारी, लाठी पार्टी और स्वयं उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे।

इसकी सूचना माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे। ट्रैफिक थानाध्यक्ष को दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात की समस्या नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

पर्व-त्योहार में चलता अभियान, फिर भूल जाते जिम्मेदार

पर्व-त्योहार का अवसर आते ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हो जाता है। इसके बाद फिर जवाबदेह पदाधिकारी भूल जाते हैं। इससे पहले सावन में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन यह महज खानापूरी साबित हुई।