
बिहार के इस शहर में बनेगा मछली का आधुनिक होलसेल मार्केट

Fish Market in Bihar: पटना में एम्स अस्पताल के पास मछली का होलसेल मार्केट खोला जाएगा. पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत यह मार्केट खोला जाएगा. आधुनिक मछली बाजार खुलने से दूसरे राज्यों में मछली भेजना और बाहर से मंगवाकर संरक्षित करना बहुत आसान हो जाएगा.
Fish Market in Bihar: पटना में एम्स अस्पताल के पास मछली का होलसेल मार्केट खोला जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से राशि भी मिल चुकी है. पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत यह मार्केट खोला जाएगा. मत्स्य विभाग की एम्स के पास डेढ़ एकड़ जमीन है, उसी जमीन पर इस मार्केट का निर्माण किया जाएगा.
मछलियों को संरक्षित करने के लिए बनेगा कोल्ड चेम्बर
दरअसल, आधुनिक मछली बाजार खुलने से दूसरे राज्यों में मछली भेजना और बाहर से मंगवाकर संरक्षित करना बहुत आसान हो जाएगा. इस मार्केट में मछलियों को संरक्षित करने के लिए कोल्ड चेम्बर भी बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस मार्केट में मछली मार्केटिंग से जुड़े अधिकारी भी बैठेंगे, ताकि व्यापारियों की समस्या का समाधान हो सके. मार्केट निर्माण के लिए बहुत जल्द टेंडर निकाला जाएगा. उसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा.