Thu. Sep 11th, 2025

बिहार में हथियार सप्लाई का बड़ा खुलासा

Share this News

 Badalta Bihar News: कटिहार पुलिस ने पोठिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जिला हथियार तस्करों को दबोच लिया. मुंगेर से कटिहार तक अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें अर्धनिर्मित पिस्टल, बाइक और अन्य सामग्री बरामद की गई.

Bihar News: बिहार में कटिहार जिले के फलका प्रखंड के पोठिया थाना पुलिस ने सोमवार को हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. SP शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सूचना मिलने पर पोठिया थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम ने SH-77 अमीन चौक गुदड़ी के पास बाइक सवार संदिग्धों की तलाशी ली. दोनों तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामग्री

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मो मुन्ना (30 वर्ष) निवासी हजरतगंज, मुंगेर और हुमायूं (20 वर्ष) निवासी कमलाकुंड, पूर्णियां शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से अर्धनिर्मित लोहे की पिस्टल बॉडी 30 पीस, अर्धनिर्मित लोहे का बैरल 30 पीस, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया. एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि फिलहाल इस कांड में कई अन्य लोग भी संलिप्त पाए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बड़े गिरोह की संभावना

पुलिस का कहना है कि बरामद अर्धनिर्मित हथियारों की मात्रा के आधार पर यह एक बड़े हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा मामला हो सकता है. पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने कई अहम लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. जानकारों का कहना है कि मुंगेर से हथियार की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है और इसे कटिहार समेत आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता है.

जांच और आगामी कार्रवाई

पोठिया पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. टीम संलिप्त अन्य आरोपियों और गिरोह के प्रमुख सदस्यों की पहचान करने में जुटी हुई है. SP शिखर चौधरी ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी पर बड़ी सफलता मिली है और पुलिस इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए लगातार सतर्क रहेगी.