
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’: आर्यन खान पर मानहानि केस में समीर वानखेड़े को झटका

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया है.वहीं, इस सीरीज को लेकर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का एक मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्हें झटका लगा है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़े मानहानि केस में IRS अधिकारी समीर वानखेडे को झटका लगा है. अदालत ने समीर वानखेडे से अपनी याचिका में संशोधन करने को कहा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर वानखेडे की याचिका की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं. जस्टिस कौरव ने इस मामले में सवाल पूछा कि दिल्ली में ही क्यों मुकदमा दायर किया गया?
समीर वानखेड़े के वकील ने हाईकोर्ट से ‘पासओवर’ मांगा है.
समीर वानखेड़े के वकील ने हाईकोर्ट से ‘पासओवर’ मांगा है. बता दें, सभी मामले की सुनवाई के बाद करने की गुजारिश के लिए ‘पासऑवर’ मांगा जाता है. वानखेड़े के वकील ने मुकदमे में संशोधन के लिए समय मांगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े के वकील के अनुरोध स्वीकार भी कर लिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि, ‘आप अपनी अर्जी दाखिल कर सकते हैं’. अब दिल्ली हाईकोर्ट की रजिस्ट्री सुनवाई की अगली तारीख बताएगी.
बता दें, समीर वानखेड़े ने वेब सीरीज में हिंसा, बुरा व्यवहार और गलत छवि दिखाए जाने पर आर्यन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि रेड चिलीज की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने एंटी-ड्रग एजेंसियों और कानून प्रवर्तन की छवि खराब की है और जनता का भरोसा तोड़ा है.
समीर का कहना है कि सीरीज में कुछ अश्लील और अपमानजनक दृश्य हैं, खासकर एक पात्र राष्ट्रीय प्रतीक ‘सत्यमेव जयते’ के नारे का अपमान करता है. इसके कारण सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं का उल्लंघन हुआ है.
समीर वानखेड़े की याचिका में कहा गया है कि इस वेब सीरीज में उन्हें और उनके समर्थकों को अपमानित किया गया है. उन्होंने अपनी याचिका में शाहरुख खान और गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मेमोरियल बिल्डिंग और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अदालत से सीरीज पर स्थायी रोक लगाने और 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने हर्जाने की रकम टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में दान करने का प्रस्ताव रखा है.