Thu. Apr 25th, 2024

मांझी के ब्राह्मण भोज में बिना लहसुन-प्याज वाली सब्जी का इंतजाम,यांहा से मंगाया जा रहा खुशबूदार चूड़ा

Share this News

मांझी के ब्राह्मण भोज में बिना लहसुन-प्याज वाली सब्जी का इंतजाम,यांहा से मंगाया जा रहा खुशबूदार चूड़ा

BBJ-NEWS

पटना।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी 27 दिसंबर को ब्राह्मण दलित एकता भोज का आयोजन कर रहे हैं।इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।इस भोजन का आयोजन जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर किया जाएगा।आपको बता दें कि पिछले दिनों मांझी ने ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान दिया था।उसके बाद बिहार की सियासत गर्मा गई।बताया जा रहा है कि उस टिप्पणी के डैमेज को कंट्रोल करने के लिए इस भोज का आयोजन किया जा रहा है।

अपने विवादित बयान के बाद मांझी ने एक बार ब्राह्मणों से माफी मांगी,लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने यह कह दिया था कि हम ऐसे ब्राह्मणों से माफी नहीं मांग रहे हैं,जो मीट मछली और दारू का सेवन करते हैं।ऐसे में जो मीट मछली और शराब का सेवन नहीं करते हैं,उनके लिए हम भोज का आयोजन करेंगे।मिली जानकारी के मुताबिक मांझी के आवास पर होने जा रहे इस भोज के लिए बेतिया के चनपटिया से खुशबूदार चूड़ा मंगाया जाएगा,साथ ही दही की भी व्यवस्था की जाएगी।गुड और भूरा की व्यवस्था भी रहेगी।मांझी गया जिले के रहने वाले हैं,तो गया के तिलकुट की व्यवस्था की जाएगी।बताया जा रहा है कि भोज में गोभी,आलू,मटर की बिना प्याज और लहसुन वाली सब्जी भी बनेगी।हम पार्टी के प्रवक्ता अमरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि भोज में सात्विक ब्राह्मण आएंगे।ऐसे में बिना प्याज-लहसुन वाला भोजन तैयार किया जाएगा।