Thu. Sep 25th, 2025

मौसम ने बढ़ाया दिल्ली में प्रदूषण

Share this News

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। दिल्ली और आस-पास का मौसम पिछले दो दिनों से धुंधला और गर्म बना हुआ है। इसके चलते राजधानी में कई स्थानों पर प्रदूषण का स्तर ‘मध्यम’ से ‘गंभीर’ तक पहुंच गया है। ऐसा राजस्थान से आ रही धूल भरी हवा के चलते हो रहा है। मौसम की यही स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बरकरार रहने के आसार हैं। राजस्थान से आ रही हवा के चलते दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। सुबह रिकॉर्ड किया गया न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री था जो सामन्य से तीन डिग्री ज्यादा है।