बदलता बिहार , बेतिया। छावनी में ओवरब्रिज के निर्माण में विलंब और एलाइमेंट बदलवाने का आरोप लगाकर प्रशांत किशोर ने सांसद डॉ. संजय जायसवाल पर तंज कसा था। उसके बाद सांसद ने उन्हें वकालतन नोटिस भेजा था। हालांकि, प्रशांत किशोर ने वकालतन नोटिस का जवाब दे दिया है। फिर भी इंटरनेट मीडिया पर वार जारी है। इससे राजनीति गरमा गई है।

पश्चिमी चंपारण के सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इंटरनेट के माध्यम से जन सुराज के प्रशांत किशोर पर युवाओं को करोड़पति बनाने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आपके पास बिहार के युवाओं को करोड़पति बनाने का नुस्खा है तो फिर वह बिहार के युवाओं को क्यों नहीं देते? यही युवाओं के लिए असली बदलाव यात्रा होती।

सांसद ने व्यंग्य करते हुए फेसबुक पर लिखा- सुना है प्रशांत किशोर ने छात्र जीवन में मुख्य परीक्षा नहीं, बल्कि सप्लीमेंट्री से पास किया था। इसी आधार पर उन्होंने किशोर से सवाल दागते हुए कहा कि आप आज तक मेरे मुख्य प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाए, इसलिए अब मैं सप्लीमेंट्री सवाल ही पूछता हूं।

डॉ. जायसवाल ने आरोप लगाया कि जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने की जो क्षमता प्रशांत किशोर रखते हैं, वही फॉर्मूला अगर बिहार के युवाओं को बता दें तो सभी करोड़पति हो जाएंगे।

उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 19 करोड़ के घाटे में चल रही है, फिर भी उसने प्रशांत किशोर को 14 करोड़ रुपये दान दिए। इसी तरह स्वक्वायर स्पेस नामक कंपनी का जिक्र करते हुए जायसवाल ने कहा कि जिसकी कुल हैसियत 10 करोड़ की है और घाटा भी 10 करोड़ का है, वह भी प्रशांत किशोर को 10 करोड़ रुपये का दान देती है।

सांसद ने सवाल किया कि आखिर घाटे में चल रही कंपनियां आपको इतना बड़ा दान क्यों देती हैं? डॉ. जायसवाल ने इसी बहाने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तक लालू जी को ही जमीन दान लेने की क्षमता में महारथी माना जाता था, लेकिन लगता है कि प्रशांत किशोर घोटालों और दान लेने के मामले में लालू प्रसाद से भी आगे निकल गए हैं।