Tue. Nov 11th, 2025

लाल किले के पास धमाके के बाद RSS मुख्यालय, NSA डोभाल और हिंदू एकता यात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई

Share this News

सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद आरएसएस मुख्यालय, NSA डोभाल और हिंदू एकता यात्रा की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।

दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के निकट एक गाड़ी में हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि लाल किले के निकट हुए धमाके के बाद दिल्ली में आरएसएस मुख्यालय, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल, विभिन्न केंद्रीय बलों के हेडक्वार्टर और रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

सूत्रों के मुताबिक, लाल किले पर हुए धमाके के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही हिंदू एकता यात्रा की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी अब इस यात्रा पर नजर रख रही हैं। यह यात्रा 7 अक्तूबर को दिल्ली के छतरपुर से प्रारंभ हुई थी। इस सप्ताह यात्रा का समापन वृंदावन में होगा।

इस धमाके के बाद सीआईएसएफ ने भी दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट और विभिन्न सरकारी भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ एनआईए, स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों की टीम भी इस मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए के अधिकारी, घटनास्थल का दौरा कर यह पता लगा रहे हैं कि इसे धमाके के पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटनास्थल का दौरा किय।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस केस की जांच का दायरा काफी विस्तृत हो सकता है। फरीदाबाद में जो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, उसके साथ भी इस केस को जोड़कर देखा जाएगा। इसके अलावा, गुजरात एसआईटी ने भी जो तीन आतंकी पकड़े हैं, उनसे भी दिल्ली के धमाके को लेकर पूछताछ होगी। ये आतंकी लखनऊ में स्थित आरएसएस के दफ्तर और दिल्ली स्थित आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी को अपना निशाना बनाना चाहते थे। उन आतंकियों ने अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाकों की भी रेकी की थी।

दिल्ली पुलिस के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार में हुए धमाके के बाद रेलवे सुरक्षा बल को भी चौकसी बढ़ाने की सलाह दी गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “हर दृष्टि से इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।”दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए, एनएसजी और एफएसएल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। सभी एजेंसियां धमाके के कारण का पता लगा रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “हम हर दृष्टि से इस धमाके की जांच कर रहे हैं और जब तक घटनास्थल पर मिले सबूतों का विश्लेषण नहीं होता, हम किसी भी एंगल को खारिज नहीं कर रहे हैं।”