Fri. Sep 12th, 2025

वाह रे किस्मत! घर से निकली थी सामान लेने, बारिश हुई तो दुकान में जा छिपी

Share this News

China Viral News: सच में एक झटके में करोड़पति बनने की यह कहानी बहुत फिल्मी लगती है। बताओ… किसने सोचा होगा कि जो महिला बारिश से बचने के लिए एक लॉटरी शॉप में जाएगी, वहां उसे किस्मत का ऐसा तोहफा मिलेगा, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।

किस्मत को मानते हैं? अगर नहीं मानते तो इस वाकये को जानने के बाद मानने लगेंगे। यह जादुई किस्सा चीन का है। जहां एक महिला सामान लेने के लिए बाजार गई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि जब वह घर लौटेगी तो करोड़पति बनकर लौटेगी। दरअसल, जब वह बाजार में खरीदारी कर रही थी तो अचानक से बारिश शुरू हो गई। ऐसे में उसने बारिश से बचने के लिए तुरंत एक दुकान में चली गई। जहां समय काटने के लिए उसने एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया। फिर वहीं हुआ जिसकी उसने भी उम्मीद नहीं की थी।


क्या है मामला?

रिपोर्ट के अनुसार, बात 8 अगस्त की है। दक्षिण-पश्चिमी चीन के यु्न्नान प्रांत के युक्सी में एक महिला बारिश में फंस गई, जिससे बचने के लिए वह पास की एक लॉटरी शॉप में चली गई। वहां उसने दुकानदार से पूछा- क्या आपके पास स्क्रैच कार्ड हैं? जब तक बारिश रुकती है, थोड़ा खेल लेती हूं।

ऐसे जीत ली बड़ी रकम?

फिर क्या था… महिला ने एक पूरा बुकलेट खरीद लिया, जिसमें करीब 30 टिकट थे। हर टिकट की कीमत 30 युआन (लगभग 250 रुपये) थी। यानी उसने टिकट पर कुल 900 युआन (करीब 12,500 रुपये) खर्च किए। लेकिन जैसे ही उसने छठा टिकट खुरचा उसकी किस्मत ही चमक उठी। जी हां, उस पर 10 लाख युआन (लगभग 1.4 करोड़ रुपये या US$140,000) का ईनाम निकला।

 

‘सपने भी नहीं सोचा था…’

इनाम जीतकर महिला इतनी हैरान रह गई कि उसके हाथ-पांव तक कांपने लगे। उसने कहा – मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। शायद सच में पानी अपने साथ समृद्धि लेकर आता है। बता दें कि लॉटरी में दो तरह की होती हैं। पहली वह जो जो हर दिन या हर हफ्ते निकाली जाती है और दूसरी होती है स्क्रैच कार्ड वाली, जिसे खरीदते ही फौरन पता चल जाता है कि आपने कुछ जीता या नहीं।