
वैशाली में राजद नेता की हत्या में बड़ा खुलासा

RJD Leader Murder: वैशाली के राघोपुर में पूर्व राजद नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय की हत्या से चुनावी माहौल भी गरमा गया है. वह इस बार तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे.
RJD Leader Murder: वैशाली जिले के राघोपुर में बीती रात पूर्व राजद नेता और राघोपुर के निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और उनके समर्थकों में गुस्सा और चिंता दोनों व्याप्त हैं.
राजनीतिक या जमीन विवाद?
घटना को लेकर इलाके में दो तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे राजनीतिक साजिश मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है.
राजद से इस्तीफा और तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी
जानकारी के अनुसार, राजकुमार राय ने 6 महीने पहले सम्मान नहीं मिलने पर राजद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तेजस्वी यादव के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. उनके समर्थक और परिवार वाले इस घटना से स्तब्ध हैं.
परिवार और समर्थकों की प्रतिक्रिया
पटना के सबलपुर स्थित उनके आवास पर परिवार और समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. परिवार के अनुसार, राजकुमार राय इलाके में काफी चर्चित और लोकप्रिय नेता थे. उनकी हत्या से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है.
जमीन विवाद और पुराने मामले
राजकुमार राय के भाई ने बताया कि 2019 में जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसका मामला अभी तक न्यायालय में चल रहा है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले उन्होंने राघोपुर में कुछ लोगों के खिलाफ नया मामला भी दर्ज कराया था. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है.
राजनीतिक गलियारों में हलचल
राजकुमार राय की हत्या से बिहार की राजनीति में भी हलचल पैदा हो गई है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह हत्या स्थानीय सियासी संतुलन को प्रभावित कर सकती है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.