Tue. Sep 16th, 2025

सनकी प्रेमी बना हत्यारा! प्रेमिका के घर घुस अंधाधुन सबको मारा

Share this News

Murder in Dumka: दुमका से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. यहां बेटी के सनकी प्रेमी ने घर घुसकर प्रेमिका के माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही प्रेमिका और उसकी बहन पर भी जानलेवा हमला किया.

Murder in Dumka: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत सुंदराफलान गांव में रविवार की आधी रात एक परिवार पर कहर बरसा. बेटी के प्रेमी ने घर में घुसकर उसके माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी. सनकी प्रेमी यहीं नहीं रुका उसने अपनी प्रेमिका और उसकी छोटी बहन पर भी हमला किया. इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. आरोपी पाकुड़ (Pakur) का रहने वाला है, जो कि दिव्यांग है.

दोनों बहनों ने भागकर बचायी अपनी जान

रविवार की देर रात करीब 2-3 बजे के बीच जब गांव में तेज बारिश हो रही थी. उसी दौरान सनकी प्रेमी घर घुसा और घर के भीतर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने प्रेमिका के माता-पिता मंगली किस्कु (60) और साहेब हेम्ब्रम (63) की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद उनकी बेटियां हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेम्ब्रम (17) को भी धारदार हथियार से घायल कर दिया गया. घायल बेटियों की चीख-पुकार से गांव में हलचल मच गयी. लहूलुहान अवस्था में भागकर दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचायी और हिम्मत कर 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को तुरंत दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर के अंदर खून के छींटे और टूटी-फूटी चीजें उस खौफनाक रात की गवाही दे रही थी.

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला बड़ी बेटी के प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ पाया गया है. बेटी का प्रेमी जो पाकुड़ जिले का रहने वाला है, बीती रात घर पर आया हुआ था. उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही है. घायलों से बयान लेने के बाद घटनाक्रम और साफ हो पायेगा.

माता-पिता ने शादी से किया इंकार

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घर की बड़ी बेटी की युवक के साथ फेसबुक (Facebook) के माध्यम से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गया. लेकिन बाद में जब दोनों की मुलाकात हुई, तो युवक दिव्यांग निकला. इस बात की जानकारी होते ही युवती के माता-पिता ने दोनों की शादी से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद प्रेमिका ने भी युवक से दूरी बना ली. इसी बात पर युवक इस हृदयविदारक घटना को अंजाम दिया.

गांव में पसरा मातम

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग सदमे में हैं कि आखिर घर के भीतर इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि साहेब हेम्ब्रम और मंगली किस्कु बेहद शांत स्वभाव के थे, लेकिन बेटी के प्रेम संबंध को लेकर परिवार में तनाव की खबरें पहले भी सामने आई थी.