Wed. Jan 21st, 2026

सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों पर पुनर्विचार करने के लिए केन्द्र ने दाखिल की रिव्यू पिटीशन

Share this News

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों पर पुनर्विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोजपा ने भी रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी। लौजपा के रिव्यू पिटीशन में इस मामले को संविधान बेंच भेजने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 20 मार्च को लोकसेवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिशा-निर्देश जारी किए थे।