Wed. Jan 21st, 2026

हर तरह की हिंसा का एक ही जवाब विकास, विकास और सिर्फ विकास : प्रधानमंत्री

Share this News

रायपुर, 14 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की हर योजना गरीबों व वंचितों के सशक्तिकरण के लिए है। आज देश में किसी भी तरह की हिंसा या किसी भी तरह की साजिश का एक ही जवाब है- विकास, विकास और सिर्फ विकास। विकास हर तरह की हिंसा को खत्म कर देता है। आज देश में और छत्तीसगढ़ में हमने विकास के माध्यम से विश्वास का वातावरण बनाने का प्रयास किया है। मोदी गुरुवार को भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे