
हर बार भागने में होती थी कामयाब, इस बार जवानों ने घुसकर मारा

Naxal Encounter: शुक्रवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त कर ली गई है। उसका नाम सोढ़ी विमला है। वह प्लाटून नंबर 16 की कमांडर पीपीसी सचिव थी।
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान जारी है। शुक्रवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त कर ली गई है। नक्सली की पहचान सोढ़ी विमला के रुप में हुई है। वह प्लाटून नंबर 16 की कमांडर पीपीसी सचिव थी। उसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह नक्सली संगठन की एक्टिव मेंबर थी। उसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज था
विस्फोटक भी हुआ था बरामद
एनकाउंटर के बाद सर्चिंग में जवानों ने महिला नक्सली का शव बरामद किया था। सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों को महिला नक्सली की बॉडी के पास से 303 राइफल, 315 बोर राइफल, 2 बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद हुए थे।
जवानों ने चलाया था ऑपरेशन
नारायणपुर व दंतेवाड़ा डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की शुक्रवार को ओरक्षा थाना क्षेत्र के बोंडोस, नेंदुर, गवाडी व आसपास के क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। जवानों को नक्सलियों के सक्रिय कैडर के मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद ऑपरेशन को लांच किया गया था।