Sat. Sep 13th, 2025

हाजीपुर-पटना रोड पर धू-धू कर जलने लगी का

Share this News

हाजीपुर-पटना रोड पर तेरसिया मोर के पास चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई पर कार पूरी तरह जल गई। महात्मा गांधी सेतु पर जाम लग गया जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। चालक मुजफ्फरपुर परीक्षा देने जा रहा था। गंगा ब्रिज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाजीपुर-पटना रोड पर धू-धू कर जलने लगी कार

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर पटना रोड गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत तेरसिया मोर के निकट पश्चिमी लेन पर रविवार की सुबह एक चलती कार में अचानक आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना रविवार की सुबह की बताई गई है। कार में आग लगते ही चालक ने अचानक कार को रोक दिया और कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कार देखते ही देखते धू धू कर जल गया। कार को जलते देख राहगीरों की भीड़ लग गई!

लोगों ने घटना की जानकारी गंगा ब्रिज थाना की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाना की पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पुरी तरह धू धू कर जल गया। इस दौरान महात्मा गांधी सेतु पर जाम लग गया। दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जाम हटाने में जुटी है।

कार में सवार था एक व्यक्ति

कार में एक व्यक्ति सवार होकर मुजफ्फरपुर परीक्षा देने जा रहे थे। घर से सुबह करीब 6:00 बजे मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे। कार चालक पटना जिले के फतुहा रेलवे कॉलोनी निवासी विशाल गौरव ने बताया कि आज मेरा मुजफ्फरपुर में परीक्षा था।

मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में जब गंगा ब्रिज थाना से कुछ पहले थे तो राहगीर ने बताया कि कार में आग लगी है। इतना सुनते ही अचानक कार रोककर नीचे कूद गया। देखा की कार में आग लगी है। देखते ही देखते कार जल गया। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि आग इंजन के नीचे से लगी है। आग कैसे लगी यह मुझे जानकारी नहीं है|