Thu. Apr 18th, 2024

10 वीं के बाद क्या करें? पुरी जानकारी के लिए पढ़ें 

Share this News

10 वीं के बाद क्या करें? पुरी जानकारी के लिए पढ़ें

BBJ-NEWS

10वीं कक्षा सभी विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. ज्यादातर विद्यार्थी 10वीं पास करने के बाद ही अपने करियर के प्रति गंभीर होते हैं. उनके दिमाग में ज्यादातर यही घूमता रहता है कि 10वीं के बाद क्या करें? 10वीं के बाद कौन सा स्ट्रीम चुनें? दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें? अगर वह 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई नही करना चाहता है तो, दसवीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए? के बजाय दसवीं के बाद जॉब के बारे में सोचने लगता है.

बहुत सारे विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक 10वीं के बाद कई सारी गलतियां करते हैं. ये गलतियां कभी सही करियर चुनने को लेकर होती हैं. तो वहीं कभी अच्छे कॉलेज को चुनने को लेकर. 10वीं के बाद की जानी वाली इन गलतियों को जानना और उनसे बचना बहुत जरूरी है

.Homeकरियर10वीं के बाद क्या करें? ये 8 रास्ते है आपके पास

10वीं के बाद क्या करें? ये 8 रास्ते है आपके पास

By Md Salehuzzma September 24, 2021 करियर 0 Comments

10वीं कक्षा सभी विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. ज्यादातर विद्यार्थी 10वीं पास करने के बाद ही अपने करियर के प्रति गंभीर होते हैं. उनके दिमाग में ज्यादातर यही घूमता रहता है कि 10वीं के बाद क्या करें? 10वीं के बाद कौन सा स्ट्रीम चुनें? दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें? अगर वह 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई नही करना चाहता है तो, दसवीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए? के बजाय दसवीं के बाद जॉब के बारे में सोचने लगता है.

बहुत सारे विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक 10वीं के बाद कई सारी गलतियां करते हैं. ये गलतियां कभी सही करियर चुनने को लेकर होती हैं. तो वहीं कभी अच्छे कॉलेज को चुनने को लेकर. 10वीं के बाद की जानी वाली इन गलतियों को जानना और उनसे बचना बहुत जरूरी है.

आप अगर 10वीं कक्षा के कुछ विद्यार्थियों से पूछें की 10वीं के बाद क्या करना हैं? तो उनमें से ज्यादातर विद्यार्थी बताएंगे के इंटर (11वीं और 12वीं). 10वीं के बाद इंटर करना यकीनन एक बहुत ही अच्छा फैसला है.

कोई विद्यार्थी अगर किसी कारणवश (पैसे या समय की दिक्कत) इंटर नहीं करना चाहता है या नहीं कर पा रहा है तो क्या उसके लिए कोई और रास्ता है? क्या आपको वो रास्ते पता है? अगर नही पाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, आप कई रास्ते जान जाएंगे. आपको अगर मालूम भी है, फिर भी इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े। इससे आपके मालूमात में इजाफा होगा, कुछ नया जानने को मिलेगा और सबसे बढ़कर ये के इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको ये क्लियर हो जाएगा के 10वीं के बाद क्या करें?

आप 10वीं के बाद ये 8 चीजें कर सकते है

1. विज्ञान (Science) से इंटर

2. वाणिज्य (Commerce) से इंटर

3. कला (Arts/ Humanities) से इंटर

4. पॉलीटेक्निक (Polytechnic) कोर्स

5. आईटीआई (ITI) कोर्स

6. पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स

7. शॉर्ट टर्म (Short Term) कोर्स

8. नौकरी (Job)

1. विज्ञान (Science) से इंटर

विज्ञान (Science) से इंटर

इंटर में साइंस लेकर पढ़ने को बहुत अहम माना जाता है. ज्यादातर विद्यार्थी भी साइंस को ही पसंद करते हैं. विद्यार्थी से ज्यादा उनके माता-पिता या अभिभावक चाहते है कि उनका बच्चा साइंस से इंटर करें.

साइंस से इंटर करने का एक बहुत बड़ा फायदा ये होता है कि आप चाहे तो स्नातक (graduation) में अपना स्ट्रीम बदल सकते हैं. जैसे आपने इंटर साइंस स्ट्रीम से की है लेकिन आप चाहते है कि ग्रेजुएशन आप आर्ट्स या कॉमर्स से करें. तो ऐसा आप आसानी से कर सकते है. साइंस के अलावा किसी और स्ट्रीम में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है.

इंटर में साइंस लेकर पढ़ने से कई सारे अच्छे करियर के दरवाजे खुलते हैं. जिनमें पैसा और इज्जत दोनों खूब मिलती हैं. ये कुछ प्रमुख करियर विकल्प है :

डॉक्टर

इंजीनियर

आईटी

शोध (research)

एविएशन

मर्चेंट नेवी

फॉरेंसिक साइंस

एथिकल हैकिंग

आप का सपना अगर डॉक्टर या इंजीनियर बनना है तो आप ज्यादा ये न सोचें के 10वीं के बाद क्या करें? बल्कि इंटर में साइंस लेलें.

साइंस स्ट्रीम मुख्यत: दो भागों में बटा हुआ है:

मेडिकल (PCB)

नॉन-मेडिकल (PCM)

फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों में कॉमन होते हैं. नॉन-मेडिकल (PCM) में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ गणित (mathematics) होता है. जबकि मेडिकल (PCB) में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ जीव विज्ञान (biology) होता है. आप मेडिकल (PCB) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ-साथ मैथमेटिक्स (PCB-M) भी पढ़ सकते हैं

2. वाणिज्य (Commerce) से इंटर

वाणिज्य (Commerce) से इंटर

साइंस के बाद सबसे ज्यादा मशहूर स्ट्रीम कॉमर्स ही है. आपका अगर व्यापार (business) वाला माइंडसेट है, आपको हिसाब-किताब (accounting) करने में मजा आता है, अर्थशास्त्र (economics) आदि पढ़ने में मन लगता है तो ये स्ट्रीम आपके लिए उपयुक्त है.

कॉमर्स से इंटर करने के बाद मुख्यतः ये निम्नलिखित करियर विकल्प होते है:

अकाउंटेंट

कंपनी सेक्रेटरी

एमबीए (MBA)

फाइनेंशियल प्लानर

मैनेजमेंट अकाउंटिंग

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)

एक्चुअरीज (Actuaries)

इंटर में कॉमर्स लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन में अपना स्ट्रीम कॉमर्स से आर्ट्स में बदल सकते हैं. लेकिन वो साइंस स्ट्रीम नहीं ले सकते हैं.

आप से अगर कोई पूछे की CA बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो आप उसे बताए के आप के लिए इंटर कॉमर्स से करना बेहतर होगा.

कॉमर्स से इंटर करने के लिए आपको ये सब विषय पढ़ने होते हैं:

अकाउंटेंसी

बिजनेस स्टडीज

इकोनॉमिक्स

इंग्लिश

इनफार्मेशन प्रैक्टिसेज/ मैथमेटिक्स

3. कला (Arts/ Humanities) से इंटर

आर्ट्स को लेकर कुछ लोगों की ये धारणा है कि जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर होते हैं, जिनके अंक (marks) परीक्षा में कम आते हैं, वही विद्यार्थी आर्ट्स लेकर पढ़ते हैं. पर ये धारणा गलत है. बहुत से विद्यार्थी जो पढ़ने में अच्छे होते हैं, परीक्षा में अच्छे अंक भी लाते हैं. वह भी इस स्ट्रीम को चुनने में रुचि रखते हैं.

जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए आर्ट्स बहुत उपयोगी है. क्योंकि ज्यादातर जो सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा

IAS बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो इंटर में आर्ट्स स्ट्रीम ज्यादा मददगार होगी.

सरकारी नौकरी पाने के अलावा भी आर्ट्स स्ट्रीम में कई सारे करियर विकल्प (career options) है. जिनमें से कुछ प्रमुख हैं :

पत्रकार (journalist)

ग्राफिक डिजाइनर

वकील (lawer)

इवेंट मैनेजर

शिक्षक (teacher)

एनिमेटर

आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर करने में एक दिक्कत ये आती है की आप अगर ग्रेजुएशन में अपना स्ट्रीम बदलना चाहते है तो नहीं बदल पाएंगे.

आर्ट्स स्ट्रीम के 11वीं और 12वीं में ये सब विषय होते हैं:

इतिहास (history)

पॉलिटिकल साइंस

सोशियोलॉजी

इकोनॉमिक्स

ज्योग्राफी

साइकोलॉजी

अंग्रेजी

क्षेत्रीय भाषा

4. पॉलीटेक्निक (Polytechnic) कोर्स

10वीं के बाद अगर आप इंटर नहीं करना चाहते हैं तो, आप पॉलीटेक्निक कोर्स कर सकते हैं.

पॉलीटेक्निक कोर्स की अवधि (duration) 3 साल होती है. चूंकि ये टेक्निकल कोर्स होते है, इसलिए इसे करने के बाद जॉब मिलने की अधिक संभावना रहती है.

जल्द इंजीनियर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो पॉलीटेक्निक बेस्ट रहेगा.

ये कुछ प्रमुख पॉलीटेक्निक कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है:

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी

डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद अगर आप और आगे पढ़ना चाहते है तो आप B.Tech कर सकते हैं. पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद आपको Latetal entry के जरिए सीधे (direct) बीटेक के सेकंड ईयर (2nd year) में एडमिशन मिलेगा. पर ये सुविधा IITs में नहीं है.

IITs से बीटेक करने के लिए पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद आपको जेईई मेन (JEE Main) और JEE Advanced अच्छे रैंक के साथ पास करना होगा। IITs में लेटरल एंट्री की सुविधा नहीं होती है. पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बावजूद भी आपको बीटेक के फर्स्ट ईयर में ही एडमिशन मिलेगा.

5. आईटीआई (ITI) कोर्स

10वीं के बाद आप अगर तुरंत जॉब पाना चाहते है तो ITI कोर्स कर सकते हैं. आईटीआई कोर्स की अवधि 1 साल से 3 साल तक होती हैं. 3 साल का सिर्फ एक ही कोर्स है, बाकी कोर्स 1 साल से 2 साल का ही है.

ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institutes होता है.

आईटीआई कोर्स करने वाले विद्यार्थी को ट्रेनी (trainee) कहा जाता है.

विदेश में जॉब पाने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो ITI कोर्स करना बहुत बेहतर रहेगा.

ये कुछ प्रमुख ITI कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है :

क्रमांक कोर्स अवधि

1. पंप ऑपरेटर 1 साल

2. फिटर इंजीनियरिंग 2 साल

3. टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग 3 साल

4. मैन्युफैक्चर फूट वियर 1 साल

5. रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग 1 साल

6. फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग 1 साल

7. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 1 साल

प्रमुख ITI कोर्स

6. पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स

आपका सपना अगर हेल्थ केयर सेक्टर में जाना है, तो 10वीं के बाद हेल्थ केयर सेक्टर में जाने का ये बहुत ही आसान रास्ता है.

पैरामेडिकल कोर्स, उन मेडिकल कोर्स में से एक है जिसे आप बिना नीट (NEET) क्वालीफाई किए कर सकते हैं.

अभी कोरोना वायरस (covid-19) के कारण हेल्थ केयर सेक्टर में डॉक्टर से लेकर एक्सरे असिस्टेंट तक की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना एक अच्छा निर्णय हो सकता है.

Paramedical_ 10th ke baad kya krein

10वीं के बाद 2 तरह के पैरामेडिकल कोर्स होते हैं :

सर्टिफिकेट कोर्स

डिप्लोमा कोर्स

सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही कम अवधि का होता है. इसकी अवधि 3 महीने से 1 साल तक की होती है.

डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1साल से 2 साल तक होती है.

आप अगर हेल्थ केयर सेक्टर में जाना चाहते है और सोच रहें है कि 10वीं के बाद क्या करें? तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते है.

ये कुछ प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है :

क्रमांक कोर्स अवधि

1. सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी 6-12 महीने

1. डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी 2 साल

2. MRI टेक्नीशियन (सर्टिफिकेट) 3-12 महीने

3. डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीक्स 2 साल

4. डिप्लोमा इन ECG टेक्नोलॉजी 2 साल

5. डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी 2 साल

6. डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर 1 साल

7. डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट 1-2 साल

प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स

7. शॉर्ट टर्म (Short Term) कोर्स

विद्यार्थी आजकल अपने अंदर नए-नए हुनर (skill) को विकसित करने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते है. 10वीं के बाद आप शॉर्ट टर्म कोर्स करके नए-नए हुनर सीख सकते है और उसके सत्यापन के लिए सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है.

10वीं के बाद 2 प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्स होते हैं :

सर्टिफिकेट कोर्स

डिप्लोमा कोर्स

ये कुछ प्रमुख शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है :

सर्टिफिकेट इन पोल्ट्री फार्मिंग

ग्राफिक डिजाइनिंग

इवेंट मैनेजमेंट

SEO एनालिस्ट

डिजिटल मार्केटिंग

साइबर सिक्योरिटी

होटल मैनेजमेंट

सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन MS office

8. नौकरी (Job)

आपको 10वीं के बाद भी प्राइवेट नौकरी और सरकारी नौकरी दोनों मिल सकती है. इस गला कट कंपटीशन के दौर में 10वीं (matric) ज्यादा पढ़ाई नहीं है, तो आपको छोटी-मोटी नौकरी ही मिलेगी.

प्राइवेट सेक्टर में आपको क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि का जॉब मिल सकता है. लेकिन प्राइवेट सेक्टर में आपकी जॉब सिक्योरिटी नही रहती है.

ये भी पढ़ें > विद्यार्थियों के लिए 07 ऑफलाइन (पार्ट टाइम) कमाई के तरीके

सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी भी रहती है, वेतन भी अच्छा मिलता है और कुछ नौकरी में रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता है. इसलिए प्राइवेट के बजाय सरकारी नौकरी की ओर जाना आपका एक अच्छा फैसला हो सकता है.

ये कुछ प्रमुख सरकारी नौकरी है, जिसमें आप 10वीं के बाद जा सकते है :

इंडियन आर्मी

इंडियन नेवी

इंडियन एयर फोर्स

BSF

इंडियन रेलवे

पोस्ट ऑफिस

मेरे विचार से 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर नौकरी करना बेहतर नहीं होगा. क्योंकि 10वीं तक आपकी उम्र भी ज्यादा नहीं होती है, 10वीं के आधार पर जॉब ज्यादा अच्छी नहीं मिलेगी (खासकर प्राइवेट सेक्टर में).

ये भी पढ़ें > विद्यार्थियों के लिए 10 ऑनलाईन कमाई के तरीके (online money making ideas)

आप अगर पैसे या समय की परेशानी से 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ रहे हैं तो, इसका एक समाधान है. आप दूरस्थ शिक्षा (distance education) के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है. इसकी फीस भी कम होती है, इसमें आपको कभी-कभी या सिर्फ परीक्षा देने जाना होता है. इसमें आपके पास काफी समय रहता है तो आप पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

10वीं के बाद क्या करें? ये किसी भी विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक के लिए बहुत ही अहम फैसला होता है. इस फैसले को बहुत ही सोच समझ कर लें. फैसला लेते समय विद्यार्थी अपनी रुचि, क्षमता, आदि को ध्यान में रखकर फैसला लें.

10वीं के बाद अगर आप को अपनी करियर चुनने में परेशानी हो रही है तो, करियर काउंसलर से अपनी काउंसलिंग करवा सकते हैं. वो आपका साइकोमेट्रिक एनालिसिस, बिहेवियरल एनालिसिस, आदि करके आपकी रुचि, क्षमता आदी का पता लगा लेंगे और आपके लिए जो करियर उपयुक्त होगा वो आपको बता देंगे.

उम्मीद है की ये ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आई होगी. जो विद्यार्थी अभी 10वीं में है या 10वीं पास कर चुके और उनको ये समझ नही आ रहा है कि 10वीं के बाद क्या करें? तो उन तक ये पोस्ट जरूर शेयर करें.