Fri. Apr 19th, 2024

तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ व किसानों के समर्थन में बनाया मानव श्रृंखला

Share this News

तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ व किसानों के समर्थन में बनाया मानव श्रृंखला

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, बिजली बिल को खत्म करने, किसानों का कर्जा माफ करने, किसानों के पेंशन देने, आदि मांगों के समर्थन में चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन के दलों राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम एवं माले के कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर किसानों की मांगों को अविलंब पूरा करने की आवाज उठाई. कार्यकर्ता जिले के कोने-कोने से नगरपालिका मैदान में एकत्र हुए और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए नगरपालिका चौक से थाना चौक के दोनों ओर खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाए. आंदोलन का नेतृत्व राजद अध्यक्ष सुनील राय, कांग्रेस के डॉ केशव सिंह, सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह, बच्चा राय सीपीएम माले के सभापति राय आदि कर रहे थे नेताओं में अपनी तरफ से भारत सरकार को चेतावनी के लहजे में कहा है कि वह दमन का रास्ता छोड़ लोहाई पूर्ण वातावरण का निर्माण

करें तथा बातचीत के माध्यम से मांगों को पूरा करने का काम करें सरकार पूंजीपतियों से अपने प्रेम का परित्याग कर किसानों की मांग को अविलंब पूरा करें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे मानव श्रृंखला निर्माण के पूर्व सीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचकर मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ता किसान आंदोलन की मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इस कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह,चुल्हन प्रसाद सिंह, नागेंद्र राय, भरत राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, सुरेश वर्मा, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अवधेश कुमार, हुसैन मोहम्मद शहाबुद्दीन, शिवजी दास, अमित नयन, रूपेश कुमार,आलोक कुमार यादव मुख्य रूप से शामिल हुए.