Mon. Nov 11th, 2024

छठा वर्षगांठ पर 51 माताओं को सम्मानित किया गया युवा क्रांति रोटी बैक

Share this News

छठा वर्षगांठ पर 51 माताओं को सम्मानित किया गया युवा क्रांति रोटी बैक

सारण- युवा क्रांति रोटी बैंक का छठा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधु मंजरी, मोनालिसा सिंह, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी गुप्ता,अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल,सुषमा सोनी,अनुराधा मिश्रा, चेतना सिंह,आशा सिंह,प्रियंका प्रकाश,सरिता प्रकाश, पूजा गुप्ता,सुदीपा ब्याहुत,अर्चना कुमारी, बिंदु कुमारी,ज्योति गुप्ता, रश्मि कुमारी, कुंती देवी, सीमा जयसवाल,रेणु सिंह,मिलन गुप्ता,संस्थापक ई०विजय राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।

मंच संचालन मीली कुमारी ने किया। रक्तवीरो को जयप्रकाश सिंह और सचिन सिंह द्वारा सम्मानित किया। अध्यक्ष नीतू गुप्ता और बिंदिया जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया यह सभी कार्य आप सभी लोगों के सहयोग से हो पाते हैं।उन्हें वहां आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।मुख्य अतिथि का स्वागत चुनरी उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। राखी गुप्ता ने कहा छपरा शहर में पिछले छ: सालों से युवा क्रांति रोटी बैंक हर शाम जरूरतमंदों के नाम से छपरा जंक्शन परिसर व विभिन्न जगहों पर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है साथ-साथ अगर किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो युवा क्रांति रोटी बैंक आगे बढ़ कर उनकी मदद करती है। मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह और राशिद रिज़वी ने कहा हर त्योहार पर सफाई कर्मी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण करना, जाड़े के दिनों में कंबल वितरण करना, बरसात के दिनों में रेनकोट वितरण किया जाता है और आगे ऐसे ही मुहिम चलता रहेगा। आपको बता दें कि 10-10-2018 से अब तक युवा क्रांति रोटी बैंक ने बहुत सारे कार्य किए हैं जैसे कि सारण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का वितरण राहत सामग्री का वितरण जैसे अनेकों कार्य किया।

संरक्षक सुषमा सोनी और आशा सिंह ने कहा जंगल प्लानेट के तहत शहर के सार्वजनिक स्थलों पर हजारों पेड़ लगवाना और उसकी देखभाल करना , पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहर में सार्वजनिक पोखरे की सफाई कराना जैसे कार्य करते आ रही है। युवा क्रांति रोटी बैंक उपाध्यक्ष अरुण कुमार,राम बाबू सिंह, अमरेश कुमार, आदर्श राज,बवाली सिंह, निशांत,अनंत श्रीवास्तव, मंजीत कुमार, सर्वजीत रॉय, पिंटू, विवेक,अभिषेक उपस्थित रहे।