Thu. Apr 25th, 2024

5 रुपये में मिल रहा भर पेट भोजन, लायंस क्लब छपरा सारण की पहल

Share this News

5 रुपये में मिल रहा भर पेट भोजन, लायंस क्लब छपरा सारण की पहल

B.B.J-DESK

छपराः अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में 5 ₹ में भोजन देने की शुरुआत की । योजना की शुरुआत की पूर्व जिलापाल लायन डॉ. एस. के. पांडेय ने किया इस अवसर पर डॉ एस.के. पांडेय ने कहा कि भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा है इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि भोजन के लिए टोकन मनी मात्र 5 ₹ रखा गया है ताकि भोजन करने वाले के स्वाभिमान की रक्षा की जा सके क्लब के अध्यक्ष विक्की आनंद ने

कहा कि अभी यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को संचालित होगा जो आगे चलकर प्रत्येक दिन होना है । इस अवसर पर लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य अर्चना श्रीवास्तव, रीता वर्मा, सोनी गुप्ता, सीमा संकल्प, शर्मिला आनंद, सत्यनारायण प्रसाद, अभिजीत शरण सिन्हा, डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, डॉ कामेश्वर राय, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, लायन वाशुदेव गुप्ता, सचिव नागेंद्र कुमार सहित कई लायन एवं लियो के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ लोगों को भोजन कराया गया। इसकी जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन विजय सोनी ने दी।