Fri. Apr 19th, 2024

मिथिला स्टूडेंट द्वारा दरभंगा में शीघ्र एम्स निर्माण को।लेकर हजारों युवाओ ने प्रदर्शन किया

Share this News

मिथिला स्टूडेंट द्वारा दरभंगा में शीघ्र एम्स निर्माण को।लेकर हजारों युवाओ ने प्रदर्शन किया

दरभंगा से कौशल झा की रिपोर्ट

विदित हो कि MSU द्वारा दरभंगा एम्स को लेकर चलाये गये अभियान में घोषणा किया था , 6 साल से प्रतीक्षा कर रहे मिथिलावासी अब खुद 5000 लोगो के साथ शिलान्यास करेगी । लेकिन सरकार की दमनकारी नीति ने अपने स्तर से आंदोलन को असफल करने हेतु अनेकानेक बाधाएं उतपन्न किया । ततपश्चात निर्णय अनुसार भीड़ की शक्ल को कम करके आज का आंदोलन को सफल किया गया । शिलान्यास के कार्यक्रम को स्थगित किया गया और जत्था के साथ DM से मिला ।

कर्पूरी चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया। जहाँ सभा को संबोधित करते हुए गोपाल चौधरी ने कहा कि सत्ता व प्रशासन की दमनकारी नीति के कारण आंदोलन के प्रारूप को सांकेतिक किया गया। प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा लगाकर आंदोलन को कमजोर किया गया । लेकिन हमलोग पुनः गाँव- गाँव जाकर जनता को जागरूक करके एक बड़े आंदोलन की तैयारी करके मिथिला विरोधी सत्ता व प्रशासन को सबक सिखाने का काम करेंगे।

वही सक्रिय अभियानी अनूप मैथिल व आदित्य मोहनने कहा कि नागपुर एम्स 2014 में घोषित हुआ था, मात्र 4 साल के अंदर 2018 में बनकर तैयार हो गया और अब सेवा में है। गोरखपुर एम्स 2014 में घोषित हुआ, 2016 में शिलान्यास किया गया प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा और मात्र 3 साल के अंदर 2019 में ओपीडी शुरू हो गया और अब सेवा में है। 2018 में तेलंगाना में एम्स घोषित हुआ, पार्शियली फंक्शनल है। 2017 में देवघर, राजकोट में एम्स घोषित हुआ, दोनों जगह क्लास स्टार्टेड है। 2015 में विजयपुर, विलासपुर, गुवाहाटी में घोषित हुआ, क्लासेज शुरू है। वहीं दरभंगा एम्स आजतक इंतजार कर रहा है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है कि दरभंगा एम्स की शीघ्र निर्माण हेतु अपने स्तर से उक्त स्थिति – वस्तु स्थिति को समझते हुए मिथिलावासी की मांग को भारत सरकार व बिहार सरकार के विभागीय प्रारूप को मांग को अग्रसारित करें , ताकि 8 करोड़ की आबादी को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।एक प्रतिनिधिमंडल दरभंगा ADM से मिलकर ज्ञापन एवं ईंट सौंपा । इस प्रतिनिमण्डल मे अनूप मैथिल , संतोष मिश्रा , राजेश झा उपस्थित थे।

वही इस मौके विद्या भूषण राय , अभिषेक कुमार झा , गोपाल कुमार , अमन सक्सेना , अर्जुन कुमार , विनय पासवान, केशव , किशन , वीरेंद्र कुमार , शिवम , अभिजीत , अनीश , राज पासवान , नीरज , राजेश अमित मिश्रा , धीरज कुमार झा , शुभम कुमार झा सहित सैकड़ों सेनानी उपस्थित थे ।