रेलग्राम’ में इतिहास से लेकर आधुनिकता तक का अद्भुत समागम
सोनपुर मेले में लगायी गयी रेल प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
‘रेलग्राम’ में इतिहास से लेकर आधुनिकता तक का अद्भुत समागम
सोनपुर । विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार भारतीय रेल की प्रदर्शनी लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मेले के नखास क्षेत्र में स्थित इस अनूठी प्रदर्शनी को देखने के लिए लोग भारी संख्या में मेलार्थी पहुंच कर ‘रेलग्राम’ मे रेल के अनोखे पहलुओं को समर्पित ‘रेलग्राम’ में पेड़ पर टंगा एक रेल इंजन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यही नहीं, रेलग्राम के उत्तरी छोर पर भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे सिग्नल, मेडिकल, सुरक्षा, संरक्षा, इंजीनियरिंग, वाणिज्य और यांत्रिकी की प्रदर्शनियों की लंबी कतार लगी है। प्रत्येक विभाग अपने कार्यों और उपलब्धियों को बेहद रोचक तरीके से प्रस्तुत कर रहा है।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेल की विकास यात्रा को लोगों के सामने लाना है। यहां प्रस्तुत चित्रों और मॉडलों के माध्यम से बताया गया है कि किस प्रकार भारतीय रेल, जो कम किराये में और बिना किसी भेदभाव के देश के कोने-कोने को जोड़ता है, राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल नेटवर्क की अखंडता और इसने किस प्रकार सामान और यात्रियों का निर्बाध आवागमन संभव किया है, इसे भी प्रदर्शनी में भव्य ढंग से दर्शाया गया है।भारतीय रेलवे के इतिहास को समर्पित इस प्रदर्शनी में दर्शकों के लिए पुरानी यादों से लेकरआधुनिकता की झलक भी प्रस्तुत की गई है। 1853 में मुंबई से ठाणे के बीच चली पहली यात्री ट्रेन से लेकर आज के शक्तिशाली इंजनों तक की विकास यात्रा को यहाँ सजीव चित्रण के साथ प्रस्तुत किया गया है। यहां पर टॉय ट्रेन बच्चों को विशेष आकर्षित कर रही है, जबकि थके हारे दर्शकों के लिए रेलग्राम में एक विशाल रेस्टोरेंट भी मौजूद है, जहां बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है।इसके अतिरिक्त, सुरक्षा और सतर्कता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और मानव रहित रेल फाटकों को पार करते समय सतर्कता बरतने के संदेश दिए जा रहे हैं। सोनपुर मेले की यह रेल प्रदर्शनी न केवल रेलवे के इतिहास और विकास का परिचय देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारतीय रेल किस तरह से हर जाति, वर्ग और क्षेत्र के लोगों के लिए एक समान सेवाएं प्रदान करते हुए देश को एक सूत्र में बांध रही है। देश में पहली बार 22 दिसंबर 1851 को भारतीय रेलवे की शुरुआत हुई, जब पहली बार रेल पटरी पर दौड़ी। इसके बाद 16 अप्रैल 1853 को देश की पहली यात्री ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच चली, जिसमें 35 किमी के इस सफर में भाप इंजन के साथ 14 डिब्बे शामिल थे।
1936 में यात्री डिब्बों को वातानुकूलित करने की सुविधा भी प्रदान की गई। भारतीय रेलवे अधिनियम 1890 में पारित किया गया, और 1950 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ, जिससे इसे एकीकृत रूप में देश के विकास में योगदान करने का अवसर मिला। मेला में लगाई गई इस अनोखी रेल प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे के शुरुआती दौर से लेकर वर्तमान तक के सफर को बेहद रोचक ढंग से दर्शाया गया है। पटरियों पर खड़ी मालवाहक बोगी को हाथी से धकेलने का दृश्य, घोड़े और बैलों द्वारा खींची जाने वाली बोगियों का प्रदर्शन, यह सभी ऐतिहासिक झलकियां दर्शकों को एक अलग अनुभव दे रही हैं। यह वह दौर था जब तकनीकी और ज्ञान के मामले में रेलवे काफी पीछे था, परंतु आज अपनी निरंतर यात्रा और बदलते युग के साथ भारतीय रेल आधुनिकता की बुलंदियों को छू रही है।प्रदर्शनी में पुराने स्टीम इंजनों से लेकर आधुनिक शक्तिशाली इंजनों तक की तस्वीरें प्रदर्शित हैं। दुर्गम पहाड़ी और घाटियों में चलने वाले छोटे-बड़े स्टीम इंजनों से लेकर टॉय ट्रेन भी बच्चों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। यह नन्ही ट्रेन बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी अपनी ओर खींच रही है।